टीम इंडिया के इस खिलाड़ी को आउट किए बगैर नहीं जीता जा सकता मैच, न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर ने खोला राज...

Webdunia
शनिवार, 2 फ़रवरी 2019 (18:45 IST)
वेलिंगटन। न्यूजीलैंड के हरफनमौला खिलाड़ी जिम्मी नीशाम ने शनिवार को भारतीय दिग्गज महेन्द्रसिंह धोनी की तारीफ करते हुए कहा कि उन्हें आउट किए बिना आप मैच नहीं जीत सकते हैं। भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर एकदिवसीय श्रृंखला से पहले धोनी की बल्लेबाजी क्षमता पर सवाल उठे थे, लेकिन इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने 3 मैचों 3 अर्द्धशतक लगाकर आलोचकों को चुप करा दिया।
 
 
न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रृंखला के तीसरे और चौथे मैच में चोट के कारण बाहर बैठने वाले 37 साल के इस खिलाड़ी ने इससे पहले दूसरे मैच में नाबाद 48 रन बनाए थे। विकेट के पीछे उनकी चपलता में कोई कमी नहीं आई है। नीशाम ने 5वें एकदिवसीय से पहले कहा कि उनका रिकॉर्ड उनके प्रदर्शन का गवाह है। वे शानदार खिलाड़ी हैं। मुझे पता है कि भारतीय मीडिया में उनके विश्व कप में खेलने पर चर्चा हो रही है। जब आप उन्हें गेंदबाजी करते हैं तो आपको पता है कि आप तब तक मैच नहीं जीत सकते, जब तक कि उनका विकेट नहीं मिलता है।
मांसपेशियों में चोट से उबरने के बाद टीम से जुड़ने वाले नीशाम ने उम्मीद जताई कि यहां की वेस्टपैक स्टेडियम की पिच भी हैमिल्टन की तरह होगी, जहां तेज गेंदबाजों को मदद वाली हालात में भारतीय टीम महज 92 रनों पर आउट हो गई थी। उन्होंने कहा कि हैमिल्टन में परिस्थितियां शानदार हैं, जो थोड़ी हमारे अनुकूल हैं। पिछले मैच में बोल्टी (ट्रेंट बोल्ट) को ज्यादा स्विंग मिली। किसी भी दिन भारत जैसी टीम को 90 रन के आसपास पर आउट कर आप हमेशा खुश होते हैं। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

चैंपियन्स टीम इंडिया ने बिना एक टॉस जीते चैंपियन्स ट्रॉफी के सारे मैच जीते

Champions Trophy की सबसे सफल टीम बनी भारत, तीसरी बार झोली में किया खिताब

'मैं कहीं नहीं जा रहा', रोहित शर्मा ने ODI से संन्यास की अटकलों को किया खारिज (Video)

Champions Trophy: न्यूजीलैंड से 25 साल पुराना बदला किया चुकता और उस ही अंदाज में

मोटेरा के जख्मों पर दुबई में मरहम लगाकर राहुल ने बदली अपनी और टीम की तकदीर

अगला लेख