वानखेड़े स्टेडियम की 50वीं वर्षगांठ समारोह में शामिल होंगे मुंबई के दिग्गज खिलाड़ी

WD Sports Desk
शनिवार, 11 जनवरी 2025 (12:42 IST)
Wankhede Stadium 50th Anniversary :  मुंबई क्रिकेट संघ (MCA) के वानखेड़े स्टेडियम की 50वीं वर्षगांठ के मौके पर 19 जनवरी को आयोजित भव्य समारोह में सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर और रोहित शर्मा सहित कई महान क्रिकेटर शामिल होंगे।
 
यह समारोह 12 जनवरी से शुरू होगा। इस मौके पर पूर्व कप्तान रवि शास्त्री, अजिंक्य रहाणे, दिलीप वेंगसरकर, सूर्यकुमार यादव और डायना एडुल्जी के शामिल होने की उम्मीद है।
 
मुख्य समारोह में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के मुंबई के दिग्गज पुरुष और महिला खिलाड़ी भी शामिल होंगे।
 
एमसीए अध्यक्ष अजिंक्य नाइक ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘हम प्रतिष्ठित वानखेड़े स्टेडियम की 50वीं वर्षगांठ मना रहे हैं, मैं सभी क्रिकेट प्रशंसकों को इस महत्वपूर्ण मौके का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित करता हूं। हमारे महान नायक इस समारोह में हमारे साथ शामिल होंगे और साथ मिलकर हम वानखेड़े स्टेडियम की समृद्ध विरासत का जश्न मनायेंगे जो मुंबई का गौरव है। ’’
 
एमसीए 19 जनवरी को एक ‘कॉफी टेबल बुक’ जारी करेगा जबकि एक स्मारक डाक टिकट भी जारी किया जाएगा।
 
एमसीए इस मौके पर मैदानकर्मियों के अलावा मुंबई टीम के उन सदस्यों को भी सम्मानित करेगा जिन्होंने 1974 में वानखेड़े स्टेडियम में पहला प्रथम श्रेणी मैच खेला था।  (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या

अगला लेख