रहीम के शतक की बदौलत बांग्लादेश ने पहली बार श्रीलंका से जीती वनडे सीरीज

Webdunia
मंगलवार, 25 मई 2021 (21:50 IST)
ढाका:विकेटकीपर मुश्फिकुर रहीम (125) के शानदार शतक की बदौलत बांग्लादेश ने श्रीलंका को मंगलवार को एकतरफा अंदाज में डकवर्थ लुइस नियम के तहत 103 रन के बड़े अंतर से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अपराजेय बढ़त बना ली। बांग्लादेश की श्रीलंका के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज में यह पहली सीरीज जीत है।
<

A magnificent hundred for Mushfiqur Rahim, his eighth in ODIs #BANvSL | https://t.co/G3IWY9fGFI pic.twitter.com/QPpiLZ1gwc

— ICC (@ICC) May 25, 2021 >
प्लेयर ऑफ द मैच बने रहीम के 127 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से बने 125 रन की बदौलत बांग्लादेश ने 48.1 ओवर में 246 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया और अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से श्रीलंका को 40 ओवर में नौ विकेट पर 141 रन पर रोक दिया। पिछले मैच में चार विकेट लेने वाले ऑफ स्पिनर मेहदी हसन ने दूसरे मैच में भी बेहतरीन गेंदबाजी की और 10 ओवर में मात्र 28 रन देकर तीन विकेट निकाले। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान ने छह ओवर में मात्र 16 रन देकर तीन विकेट निकाले। लेफ्ट आर्म स्पिनर शाकिब अल हसन ने आठ ओवर में 34 रन देकर दो विकेट लिए। शरीफुल इस्लाम को 30 रन पर एक विकेट मिला।
 
लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंकाई ओपनर दानुश्का गुनातिलका ने 46 गेंदों पर दो चौकों की मदद से सबसे ज्यादा 24 रन बनाये। पथुन निसंका ने 36 गेंदों में दो चौकों के सहारे 20 रन बनाये। अन्य कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका और श्रीलंका को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा। श्रीलंका की पारी में जब 38 ओवर में नौ विकेट पर 126 रन बने थे कि बारिश आने के कारण खेल रोकना पड़ा। खेल शुरू होने पर ओवरों की संख्या घटाकर 40 कर दी गयी लेकिन रनों की संख्या को नहीं घटाया गया। श्रीलंका ने मैच समाप्त होने तक अपना स्कोर 141 पहुंचाया।
<

Bangladesh won by 103 runs (D/L method).#BANvSL pic.twitter.com/LF36G8B5we

— Bangladesh Cricket (@BCBtigers) May 25, 2021 >
इससे पहले बांग्लादेश की पारी में रहीम के शतक के अलावा ओपनर लिटन दास ने 25 और महमुदुल्लाह ने 58 गेंदों में एक चौके और दो छक्कों की मदद से 41 रन बनाये। श्रीलंका की तरफ से दुष्मंत चमीरा ने 44 रन पर तीन विकेट और लक्षण संदकन ने 54 रन देकर तीन विकेट हासिल किये।(वार्ता)

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया