श्रीलंका दौरे के लिए मुस्ताफिजुर की टीम में वापसी

Webdunia
मंगलवार, 21 फ़रवरी 2017 (18:59 IST)
ढाका। बांग्‍लादेश के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान को अगले महीने श्रीलंका दौरे पर होने वाले दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए मंगलवार को 16 सदस्‍यीय टीम में शामिल किया गया है।
21 साल के युवा गेंदबाज मुस्ताफिजुर को गत वर्ष अगस्त में काउंटी चैंपियनशिप के दौरान कंधे में चोट लग गई थी, जिसके बाद उनके कंधे की सर्जरी हुई थी। उन्हें इसी माह भारत के खिलाफ खेले गए एकमात्र टेस्ट मैच के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया था, क्योंकि टीम प्रबंधकों का मानना था कि मुस्ताफिजुर टेस्ट के लिए पूरी तरह फिट नहीं हैं।             
     
मुस्ताफिजुर को तेज गेंदबाज सैफियुल इस्लाम की जगह टीम में शामिल किया गया है। उन्होंने इससे पहले अब तक मात्र दो टेस्ट मैच ही खेले हैं जिसमें उन्होंने चार विकेट लिए हैं। मुस्ताफिजुर के अलावा तेज गेंदबाज रुबैल हुसैन को भी टीम में शामिल किया गया है। 
 
वहीं चोटिल सलामी बल्लेबाज इमरुल काएस को टेस्ट सीरीज से से बाहर रखा गया है। काएस को भारत के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच से पहले इंडिया-ए के खिलाफ खेले गए अभ्यास मैच में जांघ में चोट लगी थी। 
       
बांग्‍लादेश को श्रीलंका दौरे पर सात से 11 मार्च तक गाले में पहला टेस्ट मैच खेलना है। बांग्‍लादेश का यह 100वां टेस्ट होगा। मेहमान टीम को इसके बाद कोलंबो में 15 से 19 मार्च तक दूसरा टेस्ट मैच खेलना है। (वार्ता)
Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया

अगला लेख