नज़म सेठी बने पीसीबी के अध्यक्ष

Webdunia
शुक्रवार, 26 मई 2017 (18:37 IST)
कराची। नज़म सेठी को शुक्रवार को सर्वसम्मति से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) का अगला अध्यक्ष बनाया गया है। वे शहरयार खान की जगह लेंगे। सेठी ने बैठक में पाकिस्तान में एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को वापस लाने के प्रति प्रतिबद्धता जताई।
         
पीसीबी की वार्षिक आम बैठक में नए  अध्यक्ष के तौर पर सेठी के नाम को सर्वसम्मति से अनुमोदित किया गया है। शहरयार खान का तीन वर्ष का कार्यकाल इसी वर्ष अगस्त में समाप्त हो रहा है और इसके बाद सेठी पदभार संभालेंगे।
         
बैठक में शहरयार के पाकिस्तान क्रिकेट को दिए उनके योगदान को याद किया गया और सभी सदस्यों ने खड़े होकर उनका सम्मान किया। शहरयार अंतिम बार बैठक को संबोधित कर रहे थे। इसके अलावा सेठी को खेल में योगदान के लिए उनका उत्साहपूर्ण स्वागत किया गया, खासकर पाकिस्तान सुपर लीग को लाहौर में कराए जाने की उनकी सफल कोशिश के लिए  उनकी प्रशंसा की गई।  
          
पीसीबी प्रमुख शहरयार ने भी बोर्ड के सभी सदस्यों को उनके अपार समर्थन के लिए  धन्यवाद कहा। उन्होंने अपने संबोधन में देशभर में नई  क्रिकेट अकादमियों के विकास पर जोर दिया। उन्होंने सदस्यों से भारत के साथ द्विपक्षीय सीरीज कराने की कोशिशें जारी रखने की अपील भी की।
           
सेठी ने बैठक में पीएसएल के दूसरे संस्करण के फाइनल की सफल मेजबानी को एक बड़ी सफलता बताते हुए कहा कि प्रबंधन का लक्ष्य पीएसएल के तीसरे संस्करण में आठ मैच आयोजित करने का है। उन्होंने बताया कि लीग की छह फ्रेंचाइजी टीमों को खरीदने में 30 से अधिक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पार्टियों ने रुझान दिखाया है। सेठी ने बैठक में पाकिस्तान में एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को वापस लाने के प्रति प्रतिबद्धता जताई। (वार्ता)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

एक खास जीत, अपने बेटे को बताने के लिए मेरे पास कई कहानियां हैं : भावुक हुए बुमराह

Adelaide Test : रोहित शर्मा के आने के बाद केएल राहुल को टीम में मिलेगी जगह? Playing XI देखना होगा दिलचस्प

गांगुली की गुगली, ऑस्ट्रेलिया टीम को बताया सिर्फ 1 ही रास्ता बचा है (Video)

पर्थ में परचम लहराकर स्वदेश लौटे भारतीय कोच गौतम गंभीर

ऑस्ट्रेलिया में पहली बार खेल रहे राणा और रेड्डी के निडर रवैये की कप्तान ने सराहना की

अगला लेख