उन्होंने कहा, “मुझे पता था समय नजदीक था। पिछले सप्ताह में मैंने इसके बारे में सोचा और समझा कि पीछे हटने का यही सही समय है, अब दूसरे लड़के आएंगे और टीम के आक्रमण को और मजबूत बनाने का प्रयास करेंगे।” उन्होंने कहा, “यह कभी आसान नहीं रहा है। यह एक भावुक पल है। लेकिन यह कुछ ऐसा था जिसके बारे में मैं सोचता था कि अब समय आ गया है कि ब्लैक कैप को एक अच्छी जगह पर रखा जाए और दूसरो को मौका दिया जाए।”Running in with broken toes and broken fingers - Neil Wagner always put his body on the line for New Zealand pic.twitter.com/dvVKYKu5fl
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) February 27, 2024
उल्लेखनीय है कि दक्षिण अफ्रीका से आने के बाद उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए 64 टेस्ट खेले। उन्होंने 27.57 की औसत और 52.7 के स्ट्राइक रेट से 260 विकेट लिए। न्यूजीलैंड के लिए 100 से अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजो में केवल सर रिचर्ड हैडली का ही उनसे बेहतर टेस्ट स्ट्राइक रेट था।वह आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप 2021 में न्यूजीलैंड टीम की विजयी टीम का हिस्सा भी रहे थे।260 wickets in 64 test matches, bowling short balls and bouncers to rattle batsmen, playing with broken toe, torn hamstring and bulging back disc: everything displayed his immense passion and determination to make his team win. We will miss you, Neil Wagner pic.twitter.com/PNanikKvw9
— Addy (@AKRai2211) February 27, 2024