Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

लॉकी फर्ग्यूसन से कांपे कंगारू, सिर्फ ट्रैविस हेड ही बना पाए 45 रन

ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को दिया 175 रनों का लक्ष्य

Advertiesment
हमें फॉलो करें लॉकी फर्ग्यूसन से कांपे कंगारू, सिर्फ ट्रैविस हेड ही बना पाए 45 रन

WD Sports Desk

, शुक्रवार, 23 फ़रवरी 2024 (13:38 IST)
AUSvsNZ ट्रैविस हेड के तूफानी 45 रन रनों की पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने शुक्रवार को खेले गये दूसरे टी-20 मुकाबले न्यूजीलैंड को जीत के लिए 175 रनों का लक्ष्य दिया है।आज यहां टॉस जीतकर न्यूजीलैंड ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। न्यूजीलैंड के लॉकी फर्ग्युसन ने 12 रन देकर ऑस्ट्रेलिया के चार विकेट झटके हुए शानदार गेंदबाजी की और ऑस्ट्रेलिया को 19.5 ओवर में 174 के स्कोर पर समेट दिया।

बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की ट्रैविस हेड और स्टीव स्मिथ की जोड़ी ने पहले विकेट लिये 32 रन जोड़े। तीसरे ओवर की पहली गेंद पर फर्ग्युसन ने स्मिथ 11 रन को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका दिया। उसके बाद बल्लेबाज करने आये कप्तान मिचेल मार्श ने हेड के साथ दूसरे विकेट लिये 53रनों की साझेदारी की।
webdunia

सीयर्स ने सातवें ओवर में ट्रैविस हेड को बोल्ड आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। हेड ने 22 गेंदों में दो चौके और पांच छक्कों की मदद से 45 रन बनाये। इसके बाद सीयर्स ने ग्लेन मैक्सवेल छह रन पर आउट कर पवेलियन भेज दिया। मिचेल मार्श 26 रन, जॉश इंग्लिस पांच रन, टिम डेविड 17 रन, मैथ्यू वेड एक रन, पैट कमिंस 28 रन, ऐडम जम्पा एक रन बनाकर और जॉश हेजलवुड शून्य पर आउट हुये।

नेथन एलिस 11रन बनाकर नाबाद रहे।न्यूजीलैंड की ओर से लॉकी फर्ग्युसन ने चार विकेट लिये। ऐडम मिल्न, बेन सीयर्स और मिचेल सैंटनर ने दो-दो बल्लेबाजों को आउट किया।(एजेंसी) ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच शुक्रवार को खेले गये दूसरे टी-20 मुकाबले का स्कोर बोर्ड इस प्रकार है:-

ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाजी...

बल्लेबाज..........................................................रन
ट्रैविस हेड बोल्ड सीयर्स.......................................45
स्टीव स्मिथ पगाबाधा फर्ग्युसन...............................11
मिचेल मार्श कैच बोल्ट बोल्ड सैंटनर.......................26
ग्लेन मैक्सवेल कैच बोल्ट बोल्ड सीयर्स....................06
जॉश इंग्लिस कैच चैपमैन बोल्ड फर्ग्युसन.................05
टिम डेविड कैच सैंटनर बोल्ड मिल्न........................17
मैथ्यू वेड कैच आउट सैंटनर.................................01
पैट कमिंस कैच फर्ग्युसन बोल्ड मिल्न.....................28
नाथन एलिस नाबाद............................................11
ऐडम जम्पा कैच सैंटनर बोल्ड फर्ग्युसन....................01
जॉश हेजलवुड कैच क्लार्कसन बोल्ड फर्ग्युसन..........00
अतिरिक्त..................................................23 रन

कुल 19.5 ओवर में 174 रन पर सभी खिलाड़ी आउट

विकेट पतन: 1-32, 2-85, 3-104, 4-108, 5-115, 6-122, 7-138, 8-171, 9-174, 10-174

न्यूजीलैंड गेंदबाजी..

गेंदबाज.......................ओवर...मेडन...रन...विकेट
ट्रेंट बोल्ट.......................4........0......49.....0
ऐडम मिल्न....................4........0......40.....2
लॉकी फर्ग्युसन..............3.5.......0......12.....4
बेन सीयर्स......................4........0......29.....2
मिचेल सैंटनर..................3........0......35.....2

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कौन है Akash Deep जिनका भारतीय टीम के लिए खेलने तक का सफर बिहार की उबड़ खाबड़ सड़कों से होकर गुजरा है