dipawali

बलात्कार के आरोप से बरी होकर संदीप लामिछाने ने 4 विकेट लेकर नेपाल को दिलाई स्कॉटलैंड पर करीबी जीत

रोमांचक मुकाबले में नेपाल ने स्कॉटलैंड को दो विकेट से हराया

WD Sports Desk
बुधवार, 18 जून 2025 (12:48 IST)
NEPvsSCO संदीप लामिछाने (चार विकेट), दीपेंद्र सिंह ऐरी और करण केसी (दो-दो विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी के बाद कुशल भुर्तेल (30) रन की जूझारू पारियों की बदौलत नेपाल ने मंगलवार को त्रिकोणीय श्रृंखला के तीसरे मैच में स्कॉटलैंड को एक गेंद शेष रहते दो विकेट से हरा दिया।

98 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नेपाल के लिए कुशल भुर्तेल और लोकेश बम की जोड़ी ने पहले विकेट के लिय 21 रन जोड़े। तीसरे ओवर में ब्रैंडन मक्मलेन ने लोकेश बम(नौ) को आउटकर नेपाल को पहला झटका दिया। इसके बाद स्कॉटलैंड के गेंदबाजी आक्रमण के आगे अंतराल पर नेपाल के विकेट गिरते रहे। अनिल शाह (तीन) , कप्तान रोहित पॉडेल (सात), दीपेंद्र सिंह ऐरी (14), कुशल भुर्तेल (30) और बसीर अहमद (13) रन बनाकर आउट हुये।

कप्तान मैथ्यू क्रॉस (15) और ब्रैंडन मक्मलेन (10) रन बनाकर आउट हुये। नेपाल के गेंदबाजी आक्रमण के आगे नेपाल की पूरी टीम 19.4 ओवर में 97 के स्कोर पर सिमट गई और नौ बल्लेबाज दहाई आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सके।

नेपाल की ओर से संदीप लामिछाने ने चार ओवर में 11 रन देकर चार विकेट लिये। दीपेंद्र सिंह ऐरी ने 3.4 ओवर में 24 रन देकर दो विकेट झटके। करण केसी ने चार ओवर में 20 रन देकर दो विकेट लिये।(एजेंसी)<>

सम्बंधित जानकारी

14 साल के वैभव सूर्यवंशी बने बिहार रणजी टीम के उपकप्तान

23 साल के हर्षित राणा पर झूठे आरोप लगाना शर्मनाक, गंभीर का श्रीकांत पर पलटवार

इंडोनेशिया से हारने के बाद भी भारत को BWF विश्व जूनियर मिश्रित टीम चैंपियनशिप में मिला एतिहासिक कांस्य पदक

स्मृति मंधाना ने एक साल में 1,000 रन बनाकर इतिहास रचा, वनडे में 5,000 का आंकड़ा पार किया

ग्लेन मैक्सवेल हमेशा बने हैं इस भारतीय स्पिनर के शिकार, अब BBL में होगा मुकाबला

अगला लेख