Dharma Sangrah

अब नीदरलैंड ने किया कमाल, श्रीलंका को हराने वाली नामीबिया को T20 World Cup में किया 5 विकेटों से पस्त

Webdunia
मंगलवार, 18 अक्टूबर 2022 (13:38 IST)
गीलोंग: नीदरलैंड ने बास डी लीड (30 रन, दो विकेट) के हरफनमौला प्रदर्शन और विक्रमजीत सिंह के 39 रनों की बदौलत नामीबिया को ICC T20 World Cup के पहले दौर के मुकाबले में मंगलवार को पांच विकेट से मात दी।नामीबिया ने ग्रुप-ए मैच में नीदरलैंड को 122 रनों का लक्ष्य दिया, जिसे डच टीम ने तीन गेंदें शेष रहते हुए हासिल कर लिया।

नामीबिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी लेकिन उनकी पारी रफ्तार नहीं पकड़ सकी। फ्राइलिंक ने एक चौके और एक छक्के के साथ नामीबिया के लिये सर्वाधिक 43 रन बनाये, इसके लिये हालांकि उन्होंने 48 गेंदें खेलीं। इसके अलावा सलामी बल्लेबाज माइकल वैन लिंगेन ने 20(19) और स्टेफ़न बार्ड ने 19(22) रन बनाये।

नीदरलैंड ने पिछले मैच की तरह ही कसी हुई गेंदबाजी की और आखिरी पांच ओवरों में 40 रन देने के अलावा कभी भी नामीबियाई बल्लेबाजों को हाथ नहीं खोलने दिये।

नीदरलैंड को जब पांच ओवरों में 26 रन की आवश्यकता थी तब स्मिट ने केवल छह रन देकर कूपर और ऐकरमैन को आउट किया। फ्राइलिंक ने अगला ओवर मेडेन फेंकते हुए स्कॉट एडवर्ड्स का विकेट लिया जिससे मैच रोमांचक हो गया।

डी लीड और प्रिंगल ने 18 गेंदों पर 20 रन की आवश्यकता को पूरा करने के लिये एक-दो रन भागकर अगले दो ओवर में 14 बहुमूल्य रन जोड़े। अंतिम ओवर में डच टीम को छह रन चाहिये थे, जो उन्होंने पहली गेंद पर डी लीड के चौके की मदद से हासिल कर लिये।नामीबिया की ओर से स्मिट ने दो विकेट लिये जबकि बर्नार्ड शॉल्ट्स और फ्राइलिंक ने एक-एक विकेट लिया(वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

14 साल के वैभव सूर्यवंशी बने बिहार रणजी टीम के उपकप्तान

23 साल के हर्षित राणा पर झूठे आरोप लगाना शर्मनाक, गंभीर का श्रीकांत पर पलटवार

इंडोनेशिया से हारने के बाद भी भारत को BWF विश्व जूनियर मिश्रित टीम चैंपियनशिप में मिला एतिहासिक कांस्य पदक

स्मृति मंधाना ने एक साल में 1,000 रन बनाकर इतिहास रचा, वनडे में 5,000 का आंकड़ा पार किया

ग्लेन मैक्सवेल हमेशा बने हैं इस भारतीय स्पिनर के शिकार, अब BBL में होगा मुकाबला

अगला लेख