न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश का किया क्लीन स्वीप

Webdunia
शनिवार, 31 दिसंबर 2016 (14:24 IST)
नील्सन। नील ब्रूम और कप्तान केन विलियम्सन के बड़े अर्द्धशतक और दोनों के बीच 179 रन की साझेदारी की बदौलत न्यूजीलैंड ने तीसरे और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में शनिवार को यहां बांग्लादेश को 8 विकेट से हराकर श्रृंखला में 3-0 से क्लीन स्वीप किया।

 
ब्रूम ने 97 रनों की पारी खेली जबकि विलियम्सन 95 रन बनाकर नाबाद रहे जिससे न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश के 237 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 41.2 ओवर में 2 विकेट पर 239 रन बनाकर जीत दर्ज की।
 
टीम में स्थायी जगह बनाने की कोशिशों में जुटे ब्रूम की यह लगातार दूसरी मैच विजयी पारी है। उन्होंने दूसरे वनडे में भी नाबाद 109 रन बनाए थे जिसे न्यूजीलैंड ने 67 रनों से जीता था। 7 साल बाद टीम में वापसी करने वाले ब्रूम पहले वनडे में 22 रन ही बना पाए थे।
 
बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया जिसके बाद इमरुल काएस (44) और तमीम इकबाल (59) ने पहले विकेट के लिए 21.2 ओवरों में 102 रनों की साझेदारी की। ब्रूम ने मिशेल सेंटनर की गेंद पर इमरुल का एक हाथ से बेहतरीन कैच लपककर इस साझेदारी का अंत किया।
 
बांग्लादेश ने इसके बाद नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए। टीम को कोई बल्लेबाज टिककर नहीं खेल पाया। ब्रूम ने तमीम का कैच भी लपका। बांग्लादेश ने 7 विकेट सिर्फ 77 रन पर गंवाए। निचले क्रम में सिर्फ नुरुल हसन की टिककर खेल पाए जिन्होंने 39 गेंदों में 44 रनों की पारी खेली।
 
लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। टीम ने दूसरे ओवर में ही टाम लैथम (4) का विकेट गंवा दिया जबकि मार्टिन गुप्टिल भी 6 रन बनाने के बाद रिटायर हर्ट हुए। ब्रूम ने भी खाता खोले बिना मशरेफ मुर्तजा की गेंद को पहली स्लिप में काएस के हाथों में खेल दिया लेकिन वे कैच लपकने में नाकाम रहे। ब्रूम और विलियम्सन ने इसका फायदा उठाकर दूसरे विकेट के लिए 179 रन जोड़े।
 
ब्रूम हालांकि जब शतक से सिर्फ 3 रन दूर थे तब मुस्तफिजुर रहमान का शिकार बने। उन्होंने 97 गेंदों का सामना करते हुए 12 चौके और 1 छक्का मारा। जेम्स नीशाम ने इसके बाद 23 गेंदों में 3 चौकों और 1 छक्के की मदद से नाबाद 28 रनों की पारी खेलकर विलियम्सन को शतक से वंचित किया। विलियम्सन ने अपनी पारी के दौरान 116 गेंदों का सामना करते हुए 9 चौके और 1 छक्का मारा। (भाषा)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

6,6,6,4,6 हार्दिक पंड्या बने तूफान एक्सप्रेस, 1 ओवर में ठोके 28 रन [VIDEO]

IND vs AUS : शुभमन गिल ने चोट पर खुद दी बड़ी अपडेट, पर्थ टेस्ट में न खेलने का मलाल

भारतीय क्रिकेटर की पुणे में अचानक मौत, वजह सुनकर साथी हैरान

IND vs AUS : भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर, शुभमन गिल दूसरे टेस्ट में खेलने को तैयार

कोहली को शतक बनाने का मौका खुद दिया, दिग्गज ने जताया ऑस्ट्रेलियाई टीम पर गुस्सा

अगला लेख