हैरतअंगेज कारनामा!! बल्लेबाज ने एक ही गेंद पर बनाए 12 रन

Webdunia
मंगलवार, 26 अप्रैल 2016 (17:58 IST)
नई दिल्ली। क्रिकेट की अनिश्चितताओं का कोई जवाब नहीं। कई बार असंभव से दिखने वाले लक्ष्य को भी बल्लेबाज आसानी से हासिल कर लेते हैं। अगर आपको कहा जाए कि एक गेंद पर 12 रनों की दरकार है तो यकीनन आप कहेंगे कि यह तो असंभव है लेकिन इस खिलाड़ी का कुछ और ही मानना था।
जी हां, न्यूजीलैंड के घरेलू क्रिकेट लीग में इस बल्लेबाज ने ऐसा कारनामा कर दिखाया जिसे क्रिकेट इतिहास में शायद ही कभी दोहराया गया हो। न्यूजीलैंड के लिए अंतराष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुके आंद्रे एडम्स क्रीज पर थे और उनकी टीम को जीत के लिए 1 बॉल पर 12 रनों की दरकार थी। 
 
गेंदबाज ने वेस्ट के ऊपर से बॉल फेंकी जिस पर एडम्स ने बल्ला घुमा दिया और विकेटकीपर को छकाते हुए वह गेंद सीमा रेखा के बाहर चली गई। चूंकि न्यूजीलैंड के घरेलू क्रिकेट में नो बॉल पर दो रन का प्रावधान है तो इस गेंद पर एडम्स को चौके समेत छह रन मिले।
 
गेंदबाज अब दबाव में था क्योंकि स्कोर अब 1 गेंद पर 12 से घटकर 6 रनों पर आ चुका था। एडम्स भी अब काफी आत्मविश्वास से भरे हुए लग रहे थे। 
 
गेंदबाज ने यार्कर गेंद का प्रयास किया लेकिन बॉल ओवर पिच हो गई जिसका पूरा फायदा उठाते हुए एडम्स ने लांग ऑन के ऊपर से दनदनाता छक्का जमाते हुए  अपनी टीम को जीत दिला  दी और एक बार फिर साबित किया कि अनिश्चितताओं से भरे इस खेल में कुछ भी हो सकता है।
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख