हैरतअंगेज कारनामा!! बल्लेबाज ने एक ही गेंद पर बनाए 12 रन

Webdunia
मंगलवार, 26 अप्रैल 2016 (17:58 IST)
नई दिल्ली। क्रिकेट की अनिश्चितताओं का कोई जवाब नहीं। कई बार असंभव से दिखने वाले लक्ष्य को भी बल्लेबाज आसानी से हासिल कर लेते हैं। अगर आपको कहा जाए कि एक गेंद पर 12 रनों की दरकार है तो यकीनन आप कहेंगे कि यह तो असंभव है लेकिन इस खिलाड़ी का कुछ और ही मानना था।
जी हां, न्यूजीलैंड के घरेलू क्रिकेट लीग में इस बल्लेबाज ने ऐसा कारनामा कर दिखाया जिसे क्रिकेट इतिहास में शायद ही कभी दोहराया गया हो। न्यूजीलैंड के लिए अंतराष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुके आंद्रे एडम्स क्रीज पर थे और उनकी टीम को जीत के लिए 1 बॉल पर 12 रनों की दरकार थी। 
 
गेंदबाज ने वेस्ट के ऊपर से बॉल फेंकी जिस पर एडम्स ने बल्ला घुमा दिया और विकेटकीपर को छकाते हुए वह गेंद सीमा रेखा के बाहर चली गई। चूंकि न्यूजीलैंड के घरेलू क्रिकेट में नो बॉल पर दो रन का प्रावधान है तो इस गेंद पर एडम्स को चौके समेत छह रन मिले।
 
गेंदबाज अब दबाव में था क्योंकि स्कोर अब 1 गेंद पर 12 से घटकर 6 रनों पर आ चुका था। एडम्स भी अब काफी आत्मविश्वास से भरे हुए लग रहे थे। 
 
गेंदबाज ने यार्कर गेंद का प्रयास किया लेकिन बॉल ओवर पिच हो गई जिसका पूरा फायदा उठाते हुए एडम्स ने लांग ऑन के ऊपर से दनदनाता छक्का जमाते हुए  अपनी टीम को जीत दिला  दी और एक बार फिर साबित किया कि अनिश्चितताओं से भरे इस खेल में कुछ भी हो सकता है।
Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया

अगला लेख