Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

न्यूजीलैंड के कोच हेसन टी-20 मैचों की संख्या कम करने के पक्ष में नहीं

हमें फॉलो करें न्यूजीलैंड के कोच हेसन टी-20 मैचों की संख्या कम करने के पक्ष में नहीं
वेलिंगटन , सोमवार, 19 फ़रवरी 2018 (13:49 IST)
वेलिंगटन। न्यूजीलैंड के कोच माइक हेसन ने सोमवार को अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैचों के आयोजन के फैसले का बचाव करते हुए इसे क्रिकेट को बढ़ावा देने के संदर्भ में महत्वपूर्ण करार दिया। हेसन ने यह टिप्पणी इंग्लैंड के कोच ट्रेवर बेलिस के उस बयान के संदर्भ में की जिसमें उन्होंने व्यस्त कार्यक्रम में टी-20 मैचों की संख्या कम करने की अपील की थी।

हेसन ने खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ पर लंबे दौरे से पड़ने वाले असर को लेकर बेलिस की चिंता को जायज बताया लेकिन कहा कि टी-20 इस खेल को अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभा रहा है। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि व्यस्त कार्यक्रम हमेशा से ही मुद्दा रहा है।

यह सही है लेकिन इसके साथ राजस्व हासिल करने का मसला भी जुड़ा है। हेसन ने कहा कि कुछ देशों के लिए यह बड़ा मसला नहीं हो सकता है लेकिन न्यूजीलैंड क्रिकेट के लिए ईडन पार्क पर 35,000 लोगों का पहुंचना हमारे लिए, खेल के लिए और खेल के विकास के लिए बहुत अहम है। उन्होंने इस बात को भी नकार दिया कि टी-20 का आयोजन सार्थक नहीं है। हेसन ने कहा कि कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं, जो केवल टी-20 खेलते हैं और इससे उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने का मौका मिलता है इसलिए मेरा मानना है कि इनका आयोजन पूरी तरह से सार्थक है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

एंडरसन को न्यूयॉर्क ओपन का खिताब