टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने फिन ऐलन का विकेट तीन रन पर गंवा दिया। केन विलियम्सन की जगह टीम में आये मार्क चैपमैन भी सिर्फ 12 रन ही बना सके, जिसके बाद कॉनवे और फिलिप्स की जोड़ी ने पारी को संभाला। धीमी शुरुआत करने वाले कॉनवे ने 11 गेंदों पर सिर्फ दो रन बनाये थे लेकिन चौथे ओवर में अर्शदीप सिंह को एक छक्का और दो चौकेे लगाकर उन्होंने हाथ खोले। फिलिप्स ने भी आक्रामक खेल दिखाया और दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिये 86 रन की साझेदारी हुई। कॉनवे ने 49 गेंदों पर पांच चौकों और दो छक्कों के साथ 59 रन बनाये जबकि फिलिप्स ने 33 गेंदों पर पांच चौके और तीन छक्के लगाकर 54 रन की पारी खेली।.@mdsirajofficial starred with the ball for #TeamIndia with an economical wicket haul and is our top performer from the first innings of the third #NZvIND T20I
— BCCI (@BCCI) November 22, 2022
A look at his bowling summary #TeamIndia | #NZvIND pic.twitter.com/OyJwlnd835
सिराज ने चार ओवरों में 17 रन देकर फिलिप्स सहित चार बल्लेबाजों को आउट किया। अर्शदीप ने भी चार ओवरों में 37 रन देकर चार विकेट लिये, जिसमें कॉनवे का बहुमूल्य विकेट शामिल रहा। हर्षल पटेल ने आखिरी ओवर में टिम साउदी को बोल्ड किया और पूरी कीवी टीम 19.4 ओवर में 160 रन पर सिमट गयी।An 86-run partnership between Devon Conway (59) and Glenn Phillips (56) highlights the innings, but a strong finish from the visitors means its anyones game in Napier! Follow the India chase LIVE on @sparknzsport and @TodayFM_nz in NZ or with @PrimeVideoIN in India #NZvIND pic.twitter.com/rWQzW39RpI
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) November 22, 2022