Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

दूसरे T20I में भी पाकिस्तान की शर्मनाक हार, न्यूजीलैंड 5 विकेटों से जीता

Advertiesment
हमें फॉलो करें दूसरे T20I में भी पाकिस्तान की शर्मनाक हार, न्यूजीलैंड 5 विकेटों से जीता

WD Sports Desk

, मंगलवार, 18 मार्च 2025 (14:13 IST)
PAKvsNZ गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के बाद टिम साइफर्ट (45) और फिन ऐलन (38) की शानदार आतिशी पारियों के दम पर न्यूजीलैंड ने मंगलवार को दूसरे टी-20 मुकाबले में पाकिस्तान को 11गेंदे शेष रहते पांच विकेट से हरा दिया। इसी के साथ पांच मैचों की सीरीज में न्यूजीलैंड ने 2-0 से बढ़त बना ली है।

पाकिस्तान के 135 रनों के स्कोर के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड टिम साइफर्ट और फिन ऐलन की सलामी जोड़ी ने अच्छी शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 66 रन जोड़। पांचवें ओवर में मोहम्मद अली ने अर्धशतक की ओर बढ़ रहे टिम साइफर्ट को आउटकर पाकिस्तान को पहली सफलता दिलाई। टिम साइफर्ट ने 22 गेंदों में तीन चौके और पांच छक्के लगाते हुए (45) रनों की पारी खेली। सातवें ओवर में जहानदाद खान ने फिन ऐलन को पगबाधा कर पवेलियन भेज दिया। फिन ऐलन ने 16 गेंदों में एक चौका और पांच छक्के लगाते हुए (38) रन बनाये।

इसके बाद खुशदिल शाह ने मार्क चैपमैन (एक) को आउट किया। डैरिल मिचेल (14) और जिमी नीशम (पांच) को हारिस रउफ ने आउट किया। न्यूजीलैंड ने 13.1 ओवर में पांच विकेट पर 137 रन बनाकर मुकाबला पांच विकेट से जीत लिया। मिचेल हे 16 गेंदों में (21) और कप्तान माइकल ब्रेसवेल (पांच) रन बनाकर नाबाद रहे।पाकिस्तान की ओर से हारिस रउफ ने दो और मोहम्मद अली, खुशदिल शाह और जहानदाद खान ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

इससे पहले आज यहां बारिश के कारण टॉस देर से हुआ। जिसके बाद ओवरों की संख्या घटाकर 15-15 ओवर कर दी गई। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने 19 के स्कोर पर अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट गवां दिये। हसन नवाज (शून्य) और मोहम्मद हारिस (11) रन बनाकर आउट हुये। इसके बाद कप्तान आगा सलमान और इरफान खान ने पारी संभालने का प्रयास किया।
सातवें ओवर में ईश सोढ़ी ने इरफान खान (11) को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। इसी ओवर की आखिरी गेंद पर सोढ़ी ने खुशदिल शाह (शून्य) को भी आउट कर पाकिस्तान को चौथा झटका दिया। न्यूजीलैंड के गेंदबाजी आक्रमण के आगे पाकिस्तानी बल्लेबाज अधिक देर तक नहीं टिक सके। 10वें ओवर में बेन सीयर्स ने कप्तान आगा सलमान को आउट कर पाकिस्तान को बड़ा झटका दिया। आगा सलमान ने 28 गेंदों में चार चौके और तीन छक्के लगाते हुए (46) रनों की पारी खेली। 12वें ओवर में शादाब खान (26) को जेकब डफी ने आउट किया।

13वें ओवर में जहानदाद खान (शून्य) और अब्दुल समद (11) को जिमी नीशम ने आउट किया। 15वें ओवर की आखिरी गेंद पर हारिस रउफ (एक) रन आउट हुये। पाकिस्तान ने 15 ओवर में नौ विकेट पर 135 का स्कोर बनाया।न्यूजीलैंड की ओर से जेकब डफी, बेन सीयर्स, जिमी नीशम और ईश सोढ़ी ने दो-दो बल्लेबाजों को आउट किया।(एजेंसी)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

18वें सत्र में कोहली को ट्रॉफी का तोहफा दे पाएगी बैंगलूरू, यह हैंं ताकत और कमजोरी