एंडरसन की आक्रामक पारी, न्यूजीलैंड का क्लीन स्वीप

Webdunia
रविवार, 8 जनवरी 2017 (13:45 IST)
माउंट मौनगानुई (न्यूजीलैंड)। कोरी एंडरसन की महज 41 गेंदों में खेली गई 94 रनों की  शानदार अर्द्धशतकीय पारी की बदौलत न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को तीसरे ट्वेंटी-20 में 27 रनों से  हराकर सीरीज में क्लीन स्वीप किया।
 
एंडरसन ने केन विलियम्सन (60 रन) के साथ चौथे विकेट के लिए 124 रनों की साझेदारी की  और अपनी बल्लेबाजी के दौरान 10 छक्के जड़े, जो न्यूजीलैंड का रिकॉर्ड है। इससे न्यूजीलैंड ने  4 विकेट पर 194 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम निर्धारित 20  ओवरों में 6 विकेट पर 167 रन ही बना सकी।
 
तमीम इकबाल और सौम्य सरकार ने मिलकर 5वें ओवर तक 44 रन बना लिए थे लेकिन  तमीम 24 रन पर आउट हो गए। इससे 10 ओवरों के बाद बांग्लादेश ने 89 रनों पर 2 विकेट  खो दिए जिसमें सरकार 42 रन पर पैवेलियन पहुंचे। इसके बाद वे रन गति को कायम नहीं  रख सके।
 
बांग्लादेश के इस दौरे पर अब 2 टेस्ट बचे हैं और टीम को सभी 3 वनडे और 3 टी-20 में  शिकस्त का मुंह देखना पड़ा है। (भाषा)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या

अगला लेख