Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

INDvsNZ: इंदौर के होल्कर स्टेडियम में न्यूज़ीलैंड ने किया टॉस जीत कर गेंदबाजी करने का फैंसला

हमें फॉलो करें INDvsNZ: इंदौर के होल्कर स्टेडियम में न्यूज़ीलैंड ने किया टॉस जीत कर गेंदबाजी करने का फैंसला
, मंगलवार, 24 जनवरी 2023 (13:28 IST)
भारत-न्यूजीलैंड के बीच तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फेंसला किया है। न्यूजीलैंड ने अपनी टीम में एक बदलाव किया है वहीँ, भारतीय टीम दो बदलाव के साथ उतरी है। मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज की जगह उमरान मलिक और युजवेंद्र चहल खेलेंगे।

लैथम ने टॉस के बाद कहा, "हम पहले गेंदबाजी करेंगे। यह एक अच्छी पिच है और शाम को बल्लेबाजी करना बेहतर होगा। हमने अतीत में अच्छा प्रदर्शन किया है और यहां एक और अच्छा प्रदर्शन देने की कोशिश करेंगे। यहां बड़े स्कोर बनने की संभावना है और बाउंड्री भी छोटी है। हमने एक बदलाव किया है। हेनरी शिपली की जगह डग ब्रेसवेल टीम में आये हैं।"
 
भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस के बाद बताया कि पिछले मैच में न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी को धराशाई करने वाले मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज को इस मैच के लिये आराम दिया गया है, जबकि उमरान मलिक और युज़वेंद्र चहल टीम में आये हैं।
 
रोहित ने कहा, "हम पहले बल्लेबाजी ही करते। एक टीम के रूप में हम आक्रामक खेल खेलना चाहते हैं। यह बल्लेबाजी के लिये शानदार मैदान है। जब भी हम यहां आए हैं, अच्छा स्कोर बना है। कुछ नये लोगों को मौका देना महत्वपूर्ण है, जिन्होंने ज्यादा मैच नहीं खेले हैं।हमने दो बदलाव किये हैं। शमी और सिराज बाहर हैं, उमरान और चहल अंदर।"
टीम इंडिया ने पिछले 2 मैचों में न्यूज़ीलैंड को हरा कर सीरीज तो अपने नाम कर ली है, अब भारतीय टीम की नज़र लगातार दूसरी वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप करने पर होगी।

अगर भारतीय टीम आज न्यूज़ीलैंड के खिलाफ जीतती है तो वह इंग्लैंड को पीछे छोड़  ICC Men's ODI Team Ranking में पहले स्थान पर आ जाएगी। भारतीय टीम इस स्टेडियम में 2017 के बाद खेलने उतरेगी। अब तक टीम इंडिया ने इस मैदान पर पांच बार वनडे सीरीज की मेजबानी की है और पाँचों बार विजिटिंग टीम को हराने में कामयाब रही है।

भारतीय टीम आज न्यूज़ीलैंड को हरा कर  होल्कर स्टेडियम की इस स्ट्रीक को बरक़रार रखने की कोशिश करेगी। मैदान छोटा होने की वजह से होलकर स्टेडियम की पिच बड़े स्कोर के लिए जानी जाती है, भारतीय टीम का लक्ष्य भी आज न्यूज़ीलैंड के खिलाफ एक बड़ा स्कोर खड़ा कर इस सीरीज में क्लीन स्वीप करने का होगा।
न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन) :फिन एलन, डेवोन कॉनवे, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर/कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सैंटनर, लॉकी फर्ग्यूसन, जैकब डफी, ब्लेयर टिकनर।
इंडिया  (प्लेइंग इलेवन) :रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, इशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, उमरान मलिक।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

6 महीने बाद चोट के बाद सीधे कप्तान बने रविंद्र जड़ेजा, नेट पर बहाया पसीना (Video)