KKR का सबसे महंगा खिलाड़ी अब बनेगा डॉक्टर, क्रिकेट के लिए टॉप कंपनी का ठुकराया था ऑफर

WD Sports Desk
मंगलवार, 10 दिसंबर 2024 (13:04 IST)
IPL में केकेआर (Kolkata Knight Riders) और डोमेस्टिक क्रिकेट में मध्यप्रदेश की और से खेलने वाले वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) के नाम के आगे अब डॉक्टर लगने वाला है। आईपीएल मेगा ऑक्शन में कोलकाता के सबसे महंगे खिलाड़ी ने बताया कि MBA करने के बाद वे अब PHD कर रहे हैं। पढ़ाई को लेकर हमेशा जागरूक रहने वाले अय्यर का मानना है एक खिलाड़ी को खेल के साथ साथ सामान्य ज्ञान का होना भी जरुरी है, उनका मानना है कि खिलाड़ी एक वक्त के बाद रिटायर हो जाता है लेकिन शिक्षा हमेशा साथ होती है।

एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि किस तरह पढ़ाई खेल के मैदान में भी निर्णय लेने में उनकी मदद करती है। 
 
द इंडियन एक्सप्रेस के साथ हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान, अय्यर ने कहा कि शिक्षा उनके जीवन का अभिन्न अंग रही है, भले ही वह क्रिकेट में उत्कृष्ट हैं। मैं क्रिकेटरों को खेल से परे अपना ज्ञान बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करता हूं। अगर आप अपनी ग्रेजुएशन या पोस्ट-ग्रेजुएशन पूरी कर सकते हैं, तो आपको निश्चित रूप से ऐसा करना चाहिए. मैं अभी फाइनांस में पीएचडी रहा हूं। अगली बार आप डॉ. वेंकटेश अय्यर के रूप में मेरा इंटरव्यू लेंगे।”
 

 
उन्होंने कहा, "मुझे पढ़ाई के कारण ही मैदान पर फैसले लेने में आसानी होती है। मैं चाहता हूं क्रिकेटर सिर्फ क्रिकेट नहीं बल्कि सामान्य ज्ञान भी रखे।"
 
उन्होंने आगे कहा “मैं एक पुराने विचारधारा वाले परिवार से आता हूं, इसलिए मध्यमवर्गीय माता-पिता को यह समझाना कठिन है कि मैं केवल क्रिकेट ही अपनाऊंगा। लेकिन यह दूसरा तरीका था।. मेरे माता-पिता चाहते थे कि मैं भी खेल में अच्छा प्रदर्शन करूं। अगर कोई नया खिलाड़ी एमपी (मध्य प्रदेश) टीम में आता है, तो सबसे पहली बात मैं उससे पूछता हूं, 'पढ़ाई कर रहे हो कि नहीं?' शिक्षा आपके मरने तक आपके साथ रहेगी, एक क्रिकेटर 60 साल की उम्र तक नहीं खेल सकता। आपको समझना होगा कि एक शेल्फ लाइफ होती है।'' 
 

ALSO READ: दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटर ने 22 की उम्र में लिया संन्यास, विराट-धोनी-सचिन से पैसों में कई आगे

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में कोलकाता से सबसे महंगे खिलाड़ी वेंकटेश
आईपीएल नीलामी से पहले 2024 की विजेता टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने वेंकटेश अय्यर को रीटेन नहीं किया था लेकिन नीलामी के दौरान टीम ने उनपर बड़ी बोली लगाई, केकेआर ने उन्हें 23.75 करोड़ रूपए में खरीद कर अपने साथ वापस जोड़ा।  
 
बड़ी अकाउंटिंग फर्म में छोड़ी थी नौकरी 
2018 में, इंदौर की डीएवीवी यूनिवर्सिटी (Davv University, Indore) से फाइनेंस में MBA करने के बाद, वेंकटेश अय्यर को डेलॉइट (Deloitte) से ऑफर मिला। हालाँकि, उन्होंने क्रिकेट के लिए इसे ठुकराने का फैसला किया। अय्यर इंदौर में रहना चाहते थे और अपने क्रिकेट करियर पर ध्यान केंद्रित करना चाहते थे। 2024 में Deloitte की मार्केल वैल्यू 200 बिलियन डॉलर है। यह दुनिया की टॉप 4 अकाउंटिंग फर्म में से एक है। अगर वेंकटेश जॉब के लिए बेंगलुरु चले जाते तो शायद दोनों करियर को बैलेंस करपाना उनके लिए आसान नहीं होता। 
 
अय्यर का अब तक का क्रिकेट करियर 
वेंकटेश अय्यर ने 2021 T20I में डेब्यू किया, 2022 में उन्होंने वनडे डेब्यू किया। वे टीम इंडिया के लिए अब तक 2 वनडे और 9 टी20 मैच खेल चुके हैं। आईपीएल की बात करें तो, अय्यर 2021 से आईपीएल खेल रहे हैं। उन्होंने अब तक 50 मैच खेले हैं जिसमे उन्होंने, 31.57 की औसत और 137.13 की स्‍ट्राइक रेट से 1326 रन बनाए हैं। उनके नाम 11 अर्धशतक और 1 शतक है। उनका सर्वाधिक स्‍कोर 104 रन है। 


ALSO READ: IPL 2025: RCB की कप्तानी के ये 3 खिलाड़ी हैं सबसे मजबूत दावेदार

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

शायद ही मिले शमी को BGT में मौका, रोहित से मनमुटाव की खबरें जोरों पर

World Chess Championship : लिरेन ने गुकेश को हराकर विश्व शतरंज चैंपियनशिप में की वापसी

गेंदबाजी में सहज दिखे शमी ने हरफनमौला खेल से बंगाल को चंडीगढ़ पर दिलाई जीत

सिराज-हेड मुद्दे के बीच इस कंगारू खिलाड़ी ने दिया बड़ा बयान, विराट जैसा बताया

IND vs AUS : शास्त्री और गावस्कर ने रोहित को तीसरे मैच से ओपनिंग करने को कहा

अगला लेख