Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

निकोलस पूरन बने कीरन पोलार्ड के उत्तराधिकारी, मिली वनडे और टी-20 की कप्तानी

हमें फॉलो करें निकोलस पूरन बने कीरन पोलार्ड के उत्तराधिकारी, मिली वनडे और टी-20 की कप्तानी
, बुधवार, 4 मई 2022 (14:48 IST)
पोर्ट ऑफ स्पेन: निकोलस पूरन को वेस्टइंडीज़ का सीमित ओवर कप्तान नियुक्त किया गया है। वेस्टइंडीज़ क्रिकेट बोर्ड ने मंगलवार को इस बात की जानकारी दी। शाई होप को वनडे और टी20 टीम का उप कप्तान बनाया गया है। कीरोन पोलार्ड ने पिछले महीने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था, यह निर्णय उसी फ़ैसले के बाद में आया है।

पिछले साल तक पूरन सफ़ेद गेंद क्रिकेट में वेस्टइंडीज़ के उप कप्तान थे, जबकि पोलार्ड टीम की कप्तानी कर रहे थे। पिछले वर्ष टी20 विश्व कप से पहले ऑस्‍ट्रेलिया के ख़िलाफ़ घर में हुई पांच मैचों की टी20 सीरीज़ में पूरन ने टीम की कप्तानी की थी। कुल मिलाकर उन्होंने 10 अंतर्राष्ट्रीय मैचों (आठ टी20 और दो वनडे) में टीम की कप्तानी की है, जहां उन्होंने चार जीते हैं और छह हारे हैं।

पूरन ने कप्तान बनने के बाद कहा, "मैं वेस्टइंडीज़ टीम का कप्तान बनने पर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। मैं खेल के कई दिग्गजों के नक्शेकदम पर चल रहा हूं, जिन्होंने वेस्टइंडीज क्रिकेट के लिए एक अद्भुत विरासत बनाई है। यह वास्तव में एक प्रतिष्ठित भूमिका है, जिसका वेस्टइंडीज़ समाज में एक महत्वपूर्ण स्थान है क्योंकि क्रिकेट वह शक्ति है जो हम सभी को एक साथ लाती है। कप्तान बनना वास्तव में मेरे अब तक के करियर का मुख्य आकर्षण है और मैं अपने प्रशंसकों और समर्थकों के लिए महान चीज़ों को हासिल करने का प्रयास करुंगा।"
webdunia

2016 में टी20 अंतर्राष्ट्रीय में पदार्पण के बाद से उन्होंने वेस्टइंडीज़ के लिए 94 सफ़ेद गेंद से अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलते हुए 3300 से ज़्यादा रन बनाए हैं। उन्हें यह मौक़ा तब मिला जब उन्होंने शीर्ष स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन करना शुरू किया। उन्होंने पिछले साल टी20 अंतर्राष्ट्रीय में 500 के करीब रन बनाए। इस वर्ष भी वह 49.71 के औसत से टी20 अंतर्राष्ट्रीय में 348 रन बना चुके हैं। अभी वह आईपीएल 2022 में सनराइज़र्स हैदराबाद के लिए मध्य क्रम में खेल रहे हैं।

वेस्टइंडीज़ को अपना अंतर्राष्ट्रीय दौरा 31 मई से करना है, जहां पर वह एम्टलवीन में नीदरलैंड्स के ख़िलाफ़ तीन वनडे मैचों की सीरीज़ खेलेंगे, यह सीरीज़ आईसीसी विश्व कप सुपर लीग का हिस्सा नहीं है।(वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

विराट और धोनी को दें ड्रीम टीम में मौका, आपसी लड़ाई में खिलाड़ियों के हैं यह समीकरण