वेस्टइंडीज नाम का कोई देश है ही नहीं

Webdunia
सोमवार, 4 अप्रैल 2016 (12:55 IST)
वेस्टइंडीज की महिला एवं पुरुष क्रिकेट टीम ने टी 20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतकर सभी को हैरत में डाल दिया। वेस्टइंडीज टीम ने लड़कर खिताब जीता और हर किसी ने वेस्टइंडीज के इस जज्बे को सलाम किया। लेकिन क्या आप जानते हैं कि वेस्टइंडीज नाम का कोई देश ही नहीं है। 
 
वेस्टइंडीज कैरेबियन बैसिन और उत्तरी एटलांटिक महासागर के कुछ द्वीपों का समूह है जो क्रिकेट खेलने के नाम पर एकजुटता दिखाते हैं और वेस्टइंडीज के नाम से खेलते हैं। 
 
वेस्टइंडीज में बहामास द्वीप, क्यूबा, जमैका, हैती, द डमोमिनीकन रिपब्लिक, प्यूर्तो रिको, यूनाइटेड स्टैट ऑफ वर्जिन आईलैंड, द लिवार्ड आईलैंड एंड विंडवार्ड आइलैंड, गुयाना, सुरीनाम, त्रिनिदाद और टोबैगो द्वीप शामिल हैं। 
 
ये सभी द्वीप मिलकर वेस्टइंडीज के नाम से टीम बनाकर खेलते हैं। अधिकतर खिलाड़ी जमैका, गुयाना और त्रिनिदाद और टोबैगो द्वीप से आते हैं। 


इन द्वीपों में भी क्यूबा, जमैका, हैती, द डमोमिनीकन रिपब्लिक, प्यूर्तो रिको, यूनाइटेड स्टैट ऑफ वर्जिन आईलैंड, द लिवार्ड आईलैंड एंड विंडवार्ड आइलैंड अपने नाम से फुटबॉल खेलते हैं और जहां फुटबॉल का नाम आता है वहां इन द्वीपों का वेस्टइंडीज से कोई लेने देना नहीं होता। 

यह क्रिकेट ही है जिसने इन द्वीपों को एक साथ जोड़े रखा है और वेस्टइंडीज के नाम से इन द्वीपों की पहचान पूरे क्रिकेट जगत में है।  


 
वेस्टइंडीज की टीम ने 2016 के सभी आईसीसी खिताब जीतकर साबित कर दिया कि एकजुट होकर हर बाधा को पार किया जा सकता है और सफलता मिल सकती है। 
क्रमांक स्थान
बहामास द्वीप
2 क्यूबा
3 जमैका
हैती, द डमोमिनीकन रिपब्लिक
5 प्यूर्तो रिको
6 यूनाइटेड स्टैट ऑफ वर्जिन आईलैंड
7 द लिवार्ड आईलैंड एंड विंडवार्ड आइलैंड
8 गुयाना
सुरीनाम
10  त्रिनिदाद
11 टोबैगो
Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया