हम सिर्फ क्रिकेट में ही आगे नहीं बल्कि.....टनल एक्सपर्ट अर्नोल्ड ने प्रधानमंत्री से क्यों कहा ऐसा

Webdunia
बुधवार, 29 नवंबर 2023 (17:56 IST)
Arnold Dix Silkyara Tunnel Rescue : 17 दिनों से उत्तरकाशी में Silkyara Tunnel में फंसे 41 मजदूरों को सही सलामत निकाल लिया गया है और इस सफल रेस्क्यू में कई लोगों का हाथ रहा लेकिन एक अहम् भूमिका रही ऑस्ट्रेलियाई सुरंग विशेषज्ञ अर्नाल्ड डिक्स की (Australian Tunneling Expert Arnold Dix) वह भूमिगत और परिवहन बुनियादी ढांचे में एक्सपर्ट हैं।

वह न सिर्फ अंडरग्राउंड कंस्ट्रक्शन से जुड़े जोखिमों पर सलाह देते हैं, बल्कि उन्हें इसमें महारत हांसिल की है। मजदूरों के सफल रेस्क्यू पर Australian PM Anthony Albanese ने उन्हें बधाई दी और उनके बधाई संदेश के जवाब में अर्नोल्ड डिक्स ने कहा कि हम सिर्फ क्रिकेट में ही शानदार नहीं हैं, बल्कि हम अन्य क्षेत्रों में भी शानदार हैं।

उन्होंने कहा "धन्यवाद... प्रधानमंत्री. यह देखकर मुझे काफी खुशी हुई कि हम सिर्फ क्रिकेट में ही बेहतरीन नहीं है, बल्कि हम दूसरे काम भी अच्छी तरह से करते हैं. इसमें  सुरंग में चलाया जा रहा रेस्क्यू ऑपरेशन भी शामिल है। 
 
उन्होंने आगे कहा "साफ़ दिमाग और अच्छे दिल से कुछ भी संभव है। असंभव संभव है और हमने यहां यही किया है।"
<

#WATCH | Uttarkashi (Uttarakhand) tunnel rescue | On Australian PM Anthony Albanese's congratulatory message on the successful rescue of all 41 workers from the Silkyara tunnel, international tunnelling expert, Arnold Dix says, "Thanks, Mr Prime Minister... It's been my privilege… pic.twitter.com/wRnGqE6gNq

— ANI (@ANI) November 29, 2023 >
Anthony Albanese ने अपने X (Twitter) Account पर लिखा था कि "भारतीय अधिकारियों द्वारा एक अद्भुत उपलब्धि। गर्व है कि ऑस्ट्रेलियाई प्रोफेसर अर्नोल्ड डिक्स ने जमीन पर अहम् भूमिका निभाई,"
 
अर्नोल्ड डिक्स, जो जिनेवा स्थित इंटरनेशनल टनलिंग एंड अंडरग्राउंड स्पेस एसोसिएशन (जिनेवा) के प्रमुख हैं, भूमिगत निर्माण से संबंधित कानूनी, पर्यावरणीय, राजनीतिक और नैतिक जोखिम लेने के लिए जाने जाते हैं। वह स्विट्जरलैंड में 79 देशों के इंटरनेशनल टनलिंग एंड अंडरग्राउंड स्पेस एसोसिएशन के ऑस्ट्रेलियाई अध्यक्ष हैं। (International Tunnelling and Underground Space Association)

भगवान से किया था वादा 
<

#WATCH | International tunnelling expert, Arnold Dix offers prayers before local deity Baba Bokhnaag at the temple at the mouth of Silkyara tunnel after all 41 men were safely rescued after the 17-day-long operation pic.twitter.com/xoMBB8uK52

— ANI (@ANI) November 29, 2023 >
 भगवान की पूजा करने के बारे में अर्नोल्ड डिक्स ने कहा, "मैंने अपने लिए कुछ नहीं मांगा, मैंने वहां मौजूद 41 लोगों के लिए कहा... और मदद करने वाले सभी लोगों के लिए।
 
इस फोटो ने आस्था पर टिप्पणी के साथ सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी. भाजपा के अमित मालवीय ने तस्वीर साझा करते हुए लिखा, "जब विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वास से मिलते हैं। अंतर्राष्ट्रीय सुरंग विशेषज्ञ अर्नोल्ड डिक्स उत्तराखंड में सिल्क्यारा सुरंग के अंदर फंसे 41 श्रमिकों की सुरक्षित निकासी के लिए प्रार्थना करने में एक पुजारी के साथ शामिल हुए।"

Show comments

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

INDvsBAN मैच का विरोध करने पर VHP कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज (Video)

अस्पताल पहुंचकर सुपर फैन रॉबी ने बिस्तर पर दिया बयान, Video हुआ वायरल

अगले महीने होने वाले INDvsPAK मुकाबले में यह होंगे अंपायर्स

T20I World Cup जीतेगी वह टीम जो UAE में..इस खिलाड़ी ने बताया क्या है अहम

बांग्लादेश का प्रशंसक बीमार पड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती, पुलिस ने हमले की आशंका से इनकार किया