खाली स्टेडियम में होगी भारत-वेस्टइंडीज वनडे सीरीज, टी-20 में लौटेंगे दर्शक

Webdunia
मंगलवार, 1 फ़रवरी 2022 (15:07 IST)
अहमदाबाद: भारत और वेस्ट इंडीज के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आगामी रविवार से शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे बंद दरवाजों के पीछे खेली जाएगी। गुजरात क्रिकेट संघ (जीसीए) ने मंगलवार को इसका ऐलान किया।

जीसीए ने एक ट्वीट में कहा, “ हम तीन वनडे मैचों के लिए वेस्ट इंडीज के भारत दौरे की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। छह फरवरी को पहला वनडे बहुत ही खास और ऐतिहासिक होगा, क्योंकि भारत अपना 1000 वां वनडे मैच खेलेगा। भारतीय टीम इस उपलब्धि को हासिल करने वाली दुनिया की पहली क्रिकेट टीम होगी। मौजूदा स्थिति को देखते हुए सभी मैच बंद दरवाजों के पीछे खेले जाएंगे। ”

उल्लेखनीय है कि भारत को वेस्ट इंडीज के खिलाफ छह से 11 फरवरी तक अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में तीन वनडे और इसके बाद कोलकाता के ईडन गार्डन में 16 से 20 फरवरी तक तीन टी-20 मैच खेलने हैं।

ALSO READ: लगातार चौथी बार Under 19 वनडे विश्वकप फाइनल में पहुंचना चाहेगा यंगिस्तान, सामने है ऑस्ट्रेलिया

नवीनीकरण के बाद पहली बार होंगे वनडे मैच

दिलचस्प बात यह है कि पिछले साल नवीनीकरण होने के बाद पहली बार विश्व का सबसे बड़ा स्टेडियम नरेद्र मोदी स्टेडियम वनडे मैचों की मेजबानी करेगा। पिछले साल इस मैदान पर टेस्ट मैच खेले जा चुके थे।

इसके अलावा इस स्टेडियम ने भारत और इंग्लैंड की 5 टी-20 मैचों की सीरीज की मेजबानी भी की। अब इस स्टेडियम पर 3 वनडे मैचों में भारत और वेस्टइंडीज के खिलाड़ी भिड़ेंगे।

कोलकाता के ईडन गार्डन्स में दर्शकों की मौजूदगी को हरी झंडी

पश्चिम बंगाल की राज्य सरकार ने सोमवार को 16 फ़रवरी से ईडन गार्डन्स में भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच खेली जाने वाली तीन टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज़ के लिए दर्शकों की मौजूदगी को हरी झंडी दिखाई।

सोमवार को जारी राज्य सरकार की अधिसूचना के अनुसार, "सभी इनडोर और आउटडोर खेल गतिविधियों के आयोजन को 75% दर्शकों के साथ अनुमति दी जाएगी", जिसका अर्थ है कि लगभग 50,000 प्रशंसकों के उपस्थित रहने की उम्मीद की जा सकती है।

कीरोन पोलार्ड के नेतृत्व वाली वेस्टइंडीज़ कोलकाता आने से पहले अहमदाबाद में तीन वनडे मैचों की सीरीज़ भी खेलेगी। पहला मैच 6 फ़रवरी को होगा।कोलकाता ने पिछले साल नवंबर में न्यूज़ीलैंड के विरुद्ध 70 प्रतिशत दर्शकों के साथ तीसरे टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच की मेज़बानी की थी।

इस फ़ैसले के बाद बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष अविषेक दालमिया ने एक बयान जारी करते हुए कहा, "हम मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, मुख्य सचिव और पश्चिम बंगाल सरकार के आभारी हैं कि उन्होंने खेल गतिविधियों को फिर से शुरू करने की घोषणा की और साथ ही दर्शकों को 75 प्रतिशत क्षमता में स्टेडियम वापस लाने की अनुमति दी।"
डालमिया ने बयान में आगे कहा, "हमें लगता है कि यह निर्णय राज्य के सभी खिलाड़ियों के लिए उम्मीद की नई किरण लेकर आएगा। पिछले साल न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच के बाद अब बंगाल क्रिकेट संघ को विश्वास है कि वह उसी तरह वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ तीन टी20 मैचों की सफलतापूर्वक मेज़बानी करने में सक्षम होगा।"

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वेस्टइंडीज़ को तीन वनडे अहमदाबाद, जयपुर और कोलकाता में खेलने थे जबकि तीन टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच कटक, विशाखापटनम और तिरुवनंतपुरम में खेले जाने थे। हालांकि पिछले महीने देश में बढ़ रहे कोरोना मामलों को ध्यान में रखते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीसीआई) ने केवल दो ही मैदानों पर इस सीरीज़ का आयोजन करने का फ़ैसला लिया।
 

15 वर्ष से अधिक आयु वाले सभी खिलाड़ियों के टीकाकरण के लिए महत्वपूर्ण क़दम उठाने के बाद, बंगाल क्रिकेट संघ जल्द से जल्द स्थानीय क्रिकेट टूर्नामेंटों का आयोजन करने की उम्मीद कर रहा है। यह सभी टूर्नामेंट कोरोना के सभी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आयोजित किए जाएंगे।

शुरुआत में बने ओरिजनल शेड्यूल के मुताबिक वेस्टइंडीज को तीन वनडे इंटरनैशनल अहमदाबाद, जयपुर और कोलकाता में खेलने थे और तीन टी20 इंटरनैशनल मैच कटक, विशाखापत्तनम और तिरुवंतपुरम में खेले जाने थे। हालांकि कोविड-19 के मामलों में उछाल के बाद बीसीसीआई ने यह दौरा सिर्फ दो ही आयोजन स्थलों पर करवाने का फैसला किया।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

टीम इंडिया के यह सीनियर खिलाड़ी मिले ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री से (Video)

न्यूजीलैंड टेस्ट टीम में वापसी पर केन विलियमसन 7 रनों से चूके शतक

गुकेश ने तीसरी बाजी जीत कर लिरेन पर मानसिक बढ़त बनायी

30 लाख में भी नहीं बिकने पर दुखी थे उर्विल जबकि पिछले साल 27 नवंबर को ही मारा था शतक

दिल्ली कैपिटल्स के सह-मालिक ने बताया ऋषभ पंत को रिटेन नहीं करने की वजह

अगला लेख