Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

5 अक्टूबर से शुरु होगा वनडे विश्वकप, अहमदाबाद में हो सकता है फाइनल

हमें फॉलो करें 5 अक्टूबर से शुरु होगा वनडे विश्वकप, अहमदाबाद में हो सकता है फाइनल
, बुधवार, 22 मार्च 2023 (14:22 IST)
नई दिल्ली: भारत में होने वाला 2023 एकदिवसीय क्रिकेट विश्व कप पांच अक्टूबर से शुरू हागा और फाइनल 19 नवंबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर खेला जायेगा। एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई हालांकि इसकी कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।।ईएसपीएन क्रिकइन्फो के अनुसार बीसीसीआई ने दस टीमों के टूर्नामेंट के लिये एक दर्जन स्थानों का चयन किया है

जिनमें 48 मैच खेले जायेंगे जिनमें तीन नॉकआउट शामिल हैं।अन्य स्थानों में बेंगलुरू, चेन्नई, दिल्ली, धर्मशाला, गुवाहाटी, हैदराबाद, कोलकाता, लखनऊ , इंदौर, राजकोट और मुंबई शामिल हैं। इस सूची में मोहाली और नागपुर नहीं हैं जहां आस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच खेले गए थे।फाइनल को छोड़कर बीसीसीआई ने बाकी मैचों के वेन्यू का खुलासा नहीं किया है।

गौरतलब है कि इससे पहले भारत में साल 2011 में विश्वकप खेला गया था जिसमें कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में भारत ने 28 साल बाद वनडे विश्वकप का सूखा खत्म किया था। इस बार विश्वकप का फॉर्मेट पिछले विश्वकप जैसा ही होने वाला है जिसमें हर टीम को आपस में कम से कम 1 मैच जरूर खेलना पड़ेगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ऑस्ट्रेलियाई टीम में लौटे डेविड वॉर्नर लेकिन नहीं मिला ओपनिंग स्लॉट, हार के बाद भी भारत में नहीं कोई बदलाव