Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अगर UAE में हुआ टी-20 विश्व कप तो सह-मेजबानी कर सकता है यह देश

Advertiesment
हमें फॉलो करें टी-20 विश्व कप
, रविवार, 6 जून 2021 (00:00 IST)
दुबई:ओमान संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के साथ आगामी टी-20 विश्व कप के संभावित सह-मेजबान के रूप में उभरा है। समझा जाता है कि ओमान क्रिकेट के प्रमुख पंकज खिमजी सहित ओमान क्रिकेट अधिकारियों ने हाल ही में दुबई में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अधिकारियों के साथ बैठक की है।
 
फिलहाल मौजूद विकल्पों में से एक ओमान की राजधानी मस्कट में पहले दौर के मैच आयोजित करना है। 16 टीमों वाले इस टूर्नामेंट में ओमान खुद भी शामिल है। आईसीसी के एक निदेशक ने इस बारे में बताया कि कार्यकारी बोर्ड की बैठक के दौरान इस पर विचार का सुझाव दिया गया था, हालांकि अभी तक किसी भी चीज को अंतिम रूप नहीं दिया गया है।
 
उल्लेखनीय है कि आईसीसी ने एक जून की बैठक के बाद कहा था कि वह एक और स्थान की तलाश में है जो यूएई में तीन मैदानों दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, शारजाह क्रिकेट स्टेडियम और अबू धाबी में शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम को जोड़ सके। इससे यह भी स्पष्ट हो गया था कि बीसीसीआई टी-20 विश्व का मेजबान बना रहेगा, चाहे इसका आयोजन कहीं भी हो।
 
वर्तमान में ओमान में दो क्रिकेट मैदान हैं, जो आईसीसी से मान्यता प्राप्त हैं। इतना ही नहीं ओमान क्रिकेट अकादमी के पहले मैदान को टेस्ट स्थल के रूप में उपयोग करने की पुष्टि की गई थी और इसे इस साल की शुरुआत में अफगानिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच एक टेस्ट की मेजबानी के लिए भी निर्धारित किया गया था, लेकिन जिम्बाब्वे के इस दौरे से इनकार करने के कारण मैच का आयोजन नहीं किया जा सका।
 
टी-20 विश्व कप के पहले दौर में आठ क्वालीफाइंग टीमें श्रीलंका, आयरलैंड, पापुआ न्यू गिनी, ओमान, बंगलादेश, नामीबिया, नीदरलैंड्स और स्कॉटलैंड 24 अक्टूबर से शुरू हो रहे सुपर 12 चरण से पहले 18 से 23 अक्टूबर के बीच पहला दौर खेलेंगी। पहले दौर से चार टीमें सुपर 12 चरण के लिए क्वालीफाई करती हैं जिसमें भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान ने सीधे क्वालीफाई किया है। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पहला टेस्ट: बर्न्स के शतक पर भारी साउदी के 6 विकेट, न्यूजीलैंड ने ली 165 रनों की बढ़त