50 प्रतिशत दर्शक ही स्टेडियम में उठा सकेंगे भारत बनाम इंग्लैंड टी-20 सीरीज का लुत्फ

Webdunia
शुक्रवार, 12 मार्च 2021 (17:44 IST)
अहमदाबाद: कोरोना महामारी के कारण गुजरात क्रिकेट स्टेडियम ने यह निर्णय लिया है कि शुक्रवार को भारत और इंग्लैंड के बीच शुक्रवार से शुरु हो रही 5 मैचों की टी-20 सीरीज में सिर्फ 50 प्रतिशत दर्शकों को ही मैच देखने की अनुमति मिलेगी।
 
 12 मार्च से 20 मार्च तक खेली जानी वाली इस सीरीज में भी वैसे ही इंतजाम रहेंगे जैसे कि आखिरी दो टेस्ट मैचों में देखे गए थे। स्टेडियम में सभी कोविड प्रोटोकोल का पालन होगा। 
 
गुजरात क्रिकेट स्टेडियम के उपाध्यक्ष धनराज नाथवानी ने कहा, "कोरोना महामारी के कारण सिर्फ 50 प्रतिशत सीटों पर ही दर्शक स्टेडियम में बैठकर मैच का आनंद ले सकेंगे। मैच देखने के इच्छुक दर्शकों को यह टिकट ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीकों से प्राप्त करने होंगे।"
 
 
सीरीज से पहले पूरे स्टेडियम को सेनेटाइज कर दिया गया है और सभी कोरोना से संबंधित सभी दिशा निर्देशों का पालन हो रहा है। एक स्पेशल टास्क फोर्स कमेटी भी गठित की गई है जो यह सुनिश्चित करेगी कि कोविड संबंधित सभी प्रोटोकॉल का पालन हो। 
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली के कल के दिए बयान के बाद यह दर्शकों के लिए एक तरह की खुशखबरी ही है। कल सौरव गांगुली ने कहा था कि आईपीएल 2021 के सभी मैच बिना दर्शकों के खेल जाएंगे। इसके बाद यह उम्मीद लगाई जा रही थी कि भारत इंग्लैंड टी-20 सीरीज भी शायद बिना दर्शकों के ही खेली जाए। लेकिन गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन की इस घोषणा से दर्शकों को राहत मिली है।
 
 
करीब दो साल बाद स्टेडियम में टी-20 देखेगी भारत की जनता
गौरतलब है कि भारत और इंग्लैंड चेन्नई के दूसरे टेस्ट से ही 50 फीसदी दर्शकों के प्रवेश की अनुमति मिल गई थी। करीब एक साल के अंतराल के बाद दर्शक स्टेडियम में क्रिकेट का लुत्फ उठाते हुए पाए गए थे। इससे पहले जनवरी 2020 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बैंगलूरू में सीरीज के आखिरी वनडे में दर्शक दिखे थे।
 
हालांकि टी-20 की बात करें तो करीब 2 साल बाद भारतीय दर्शक क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट का लुत्फ स्टेडियम में बैठकर उठा पाएंगे। इससे पहले टी-20 मैच भारत और बांग्लादेश की टीमों के बीच 10 नवंबर 2019 को खेला गया था। इस मैच को 30 रनों से जीतकर टीम इंडिया ने सीरीज अपने नाम की थी। (वेबदुनिया डेस्क)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

पाकिस्तान ने Under19 एशिया कप में भारत को हराया, सूर्यवंशी ने किया निराश

IND vs AUS : पूर्व तेज गेंदबाज की टीम को सलाह कहा, लाबुशेन को दूसरे टेस्ट करो बाहर

IND vs AUS : जडेजा-अश्विन ऐसे खिलाड़ी हैं जो टीम की जरुरत के साथ खुद को ढालना जानते हैं

ENG vs NZ : क्राइस्टचर्च टेस्ट इंग्लैंड की गिरफ्त में, जीत के लिए 4 विकेट की दरकार

अकेले ही पाक को भारत के खिलाफ 281 तक ले गया 150 रन जड़ने वाला यह बल्लेबाज

अगला लेख