इंग्लैंड की 'B' टीम के सामने 141 पर सिमटा पाक, 9 विकेट से हार पर बरसे पूर्व पाक क्रिकेटर

Webdunia
शुक्रवार, 9 जुलाई 2021 (13:55 IST)
कार्डिफ:कोरोना के कारण अपनी पूरी टीम बदल चुकी इंग्लैंड जब कल पाकिस्तान के खिलाफ उतरी तो 11 में से 9 खिलाड़ी अनकैप्ड थे। फैंस को लग रहा था कि यह पाकिस्तान के लिए बेहतरीन मौका है क्योंकि इंग्लैंड में पाक का प्रदर्शन थोड़ा बेहतर ही रहता है। लेकिन मैच के अंत में नतीजा एक दम उल्टा था।


इंग्लैंड की कामचलाऊ टीम ने डेविड मलान और पदार्पण कर रहे जाक क्राउले की नाबाद अर्धशतकीय पारियों से गुरूवार को यहां पहले एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय दिन रात्रि क्रिकेट मैच में पाकिस्तान को नौ विकेट से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त हासिल की।
 
इंग्लैंड ने मेहमान टीम को 35.2 ओवर में 141 रन पर समेटने के बाद डेविड मलान (नाबाद 68) और जैक क्राउली (नाबाद 58) के बीच दूसरे विकेट के लिये 120 रन की अटूट साझेदारी से यह लक्ष्य महज 21.5 ओवर में एक विकेट गंवाकर 142 रन बनाकर हासिल कर लिया।
 
मलान ने 69 गेंद का सामना करते हुए आठ चौके लगाये जबकि क्राउले ने 50 गेंद में सात चौकों की मदद से नाबाद 58 रन बनाये। इंग्लैंड ने एकमात्र विकेट फिल साल्ट (07) के रूप में गंवाया जिन्हें शाहीन शाह अफरीदी ने आउट किया।
 
पहली बार टीम की कप्तानी कर रहे बेन स्टोक्स चोट से उबरने की प्रक्रिया में थे लेकिन इसके बावजूद इस मैच में खेल रहे हैं और उन्होंने एक ओवर ही फेंका। मुख्य टीम के खिलाड़ियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के कारण इंग्लैंड कामचलाऊ टीम के साथ खेल रही है जिससे इस मैच में पांच खिलाड़ियों ने वनडे पदार्पण किया।
 
पाकिस्तान ने पहले ही ओवर में अपने दो विकेट खो दिये थे। उसके लिये फखर जमां ने 47 रन और शादाब खान ने 30 रन की पारियां खेलीं। सोहेब मकसूद 19 रन बनाकर रन आउट हुए जबकि मोहम्मद रिजवान ने 13 और शाहिन शाह अफरीदी ने 12 रन बनाये।इंग्लैंड के साकिब महमूद ने 42 रन देकर चार विकेट झटके जबकि लुईस ग्रेगरी और मैट पार्किंसन को दो दो विकेट मिले।इंग्लैंड के लिये ब्राइडन कार्स, जाक क्राउले, लुईस ग्रेगरी, फिल साल्ट और जॉन सिम्पसन ने वनडे में पदार्पण किया।

साकिब को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।दूसरा मैच 10 जुलाई को लार्ड्स में खेला जायेगा।
<

#pakvseng a bit of a disaster this getting a pasting from an England second XI, losing with 169 balls to spare …Pretty rubbish we were today!

— Ramiz Raja (@iramizraja) July 8, 2021 >
इस हार के बाद पूर्व पाक बल्लेबाज और कमेंटेटर रमीज राजा ने ट्वीट कर कहा कि यह हार नहीं हाहाकार है। 169 गेंदे बची है और इंग्लैंड ने यह लक्ष्य आसानी से पा लिया। पाक की पूरी टीम बहुत बेहुदा तरीके से खेली। 
<

We should forget this match as soon as possible! Pakistan I am sure are not as bad, come on boys let's fightback strong at Lord's on Saturday. Well played England, that was a top performance from a new look side.

— Shahid Afridi (@SAfridiOfficial) July 8, 2021 >
पाक के पूर्व कप्तान और ऑलराउंडर शाहिद आफरीदी ने कहा कि यह मैच पाकिस्तान को जल्द से जल्द भूल जाना चाहिए। हम इतने बुरे भी नहीं है जितने बुरे कल नजर आए। शनिवार को लॉर्ड्स में दूसरे वनडे के लिए शुभकामनाएं और इंग्लैंड की नई नवेली टीम को जीत की बधाईयां। 
Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया