Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

जिम्बाब्वे सीरीज के बाद पाक तेज गेंदबाजों ने ICC टेस्ट रैंकिंग में लगाई लंबी छलांग

हमें फॉलो करें जिम्बाब्वे सीरीज के बाद पाक तेज गेंदबाजों ने ICC टेस्ट रैंकिंग में लगाई लंबी छलांग
, बुधवार, 12 मई 2021 (19:13 IST)
दुबई:पाकिस्तान के गेंदबाजों हसन अली, नौमान अली और शाहीन आफरीदी ने बुधवार को जारी ताजा आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल कर ली है। तीनों गेंदबाजों ने जिम्बाब्वे के खिलाफ हरारे में दूसरे टेस्ट में पारी में पांच-पांच विकेट हासिल किये और एक ही मैच में पांच विकेट हासिल करने वाली अपने देश की पहली तिकड़ी बन गए।
 
तेज गेंदबाज हसन अली (पहली पारी में 5-27 ),बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन आफरीदी (दूसरी पारी में 5-52) और लेफ्ट आर्म स्पिनर नौमन अली (दूसरी पारी में 5-86 ) ने पाकिस्तान की जिम्बाब्वे के खिलाफ हरारे में दूसरे टेस्ट में पारी और 147 रन से जीत तथा सीरीज को 2-0 से निपटाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी।
हसन छह स्थान के सुधार के साथ 14वें, शाहीन नौ स्थान के सुधार के साथ 22वें और नौमन 54वें से 46वें स्थान पर पहुंच गए हैं । एक टीम के तीन गेंदबाजों के एक ही टेस्ट में पांच पांच विकेट लेने का ओवरआल यह छठा मौका है और पिछले 28 वर्षों में यह पहला मौका है।

आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया के पॉल रीफेल , शेन वार्न और टीम मेय ने 1993 में इंग्लैंड के खिलाफ एजबस्टन में यह कारनामा किया था।

इस बीच दूसरे टेस्ट में नाबाद 215 रन बनाकर प्लेयर ऑफ द मैच बने आबिद अली 38 स्थान उठकर 40वें नंबर पर पहुंच गए हैं जबकि 126 रन बनाने वाले अजहर अली चार स्थान उठकर 16वें नंबर पर पहुंच गए हैं। मैच में 97 रन बनाने वाले नौमन अली 35 स्थान के सुधार के साथ 116वें स्थान पर पहुंच गए हैं।(वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ग्रेग चैपल ने बताया, द्रविड़ ने किस चतुरता से ऑस्ट्रेलिया से सीखकर बनाई यंग इंडिया ब्रिगेड