ट्वंटी-20 सीरीज में पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया से बदला चुकाया

Webdunia
शुक्रवार, 6 जुलाई 2018 (00:18 IST)
हरारे। ओपनर फख्र जमान की 73 रन की बेहतरीन पारी और पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी के तीन विकेटों की बदौलत पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को त्रिकोणीय ट्वंटी-20 सीरीज में गुरूवार को 45 रन से पीटकर पिछली हार का बदला चुका लिया।
 
 
पाकिस्तान को इसी सीरीज में ऑस्ट्रेलिया से नौ विकेट से हार का सामना करना पड़ा था लेकिन इस मुकाबले को जीतकर पाकिस्तान ने उस हार का बदला चुका लिया। पाकिस्तान की चार मैचों में यह तीसरी जीत है जबकि ऑस्ट्रेलिया की तीन मैचों में यह दूसरी हार है। हालांकि दोनों टीमें पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी हैं।
        
पाकिस्तान ने सात विकेट पर 194 रन का मजबूत स्कोर बनाया। 'प्लेयर ऑफ द मैच' जमान ने मात्र 42 गेंदों पर नौ चौके और तीन छक्के उड़ाते हुए 73 रन की बेहतरीन पारी खेली। हुसैन तलत ने 30, शोएब मालिक ने 27 और आसिफ अली ने 18 गेंदों पर नाबाद 37 रन बनाए। एंड्र्यू टाई ने 35 रन पर तीन विकेट और जे रिचर्डसन ने 43 रन पर दो विकेट लिए।
        
इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम सात विकेट पर 149 रन ही बना सकी। ओपनर डी आरसी शार्ट ने 28 और विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने नाबाद 37 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया ने एक समय अपने छह विकेट मात्र 106 रन पर गंवा दिए थे। अफरीदी ने चार ओवर में 37 रन पर तीन विकेट लिए।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]

अगला लेख