PCB हाइब्रिड मॉडल के लिए नहीं राजी, भारत के न आने के फैसले को लेकर ICC को लिखा पत्र

ICC ने भाग लेने वाले देशों के साथ चैंपियंस ट्रॉफी के कार्यक्रम पर चर्चा जारी रखी

WD Sports Desk
बुधवार, 13 नवंबर 2024 (11:23 IST)
Champions Trophy 2025 : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने चैंपियंस ट्रॉफी के कार्यक्रम पर भाग लेने वाले देशों के साथ चर्चा जारी रखी है जबकि अटकलें लगाई जा रही हैं कि भारत के पाकिस्तान आने से इनकार करने के बाद पूरा टूर्नामेंट पाकिस्तान से बाहर आयोजित किया जा सकता है।
 
एक सूत्र ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
 
ऐसी चर्चा थी कि अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन के लिए दक्षिण अफ्रीका (South Africa) एक व्यवहार्य विकल्प हो सकता है। लेकिन पीटीआई को पता चला है कि मंगलवार को आईसीसी में इस तरह की कोई चर्चा नहीं हुई।
 
इस बीच आईसीसी ने प्रतिष्ठित वनडे टूर्नामेंट के लांच कार्यक्रम को भी स्थगित कर दिया जो 11 नवंबर को लाहौर में आयोजित होने वाला था।

<

Pakistan government is considering to restrict Pakistan from playing against India unless sports and politics are separated. (GeoTV). pic.twitter.com/V8l3WXlqf9

— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 12, 2024 >
खेल की वैश्विक संचालन संस्था आईसीसी को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से एक पत्र मिला है जिसमें टूर्नामेंट के लिए भारत की पाकिस्तान यात्रा करने में असमर्थता के लिए बीसीसीआई से लिखित पुष्टि मांगी गई है।
 
पीसीबी ने आईसीसी को बताया है कि देश में सुरक्षा कोई मुद्दा नहीं है और उसने हाल ही में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की सफलतापूर्वक मेजबानी की है और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी यही वादा किया है।
 
वह पिछले साल एशिया कप की तरह इस प्रतियोगिता को ‘हाइब्रिड मॉडल’ में नहीं कराने के अपने रुख पर अड़ा रहा जिसमें भारत के मैच श्रीलंका में आयोजित किए गए थे।
 
आईसीसी ने अभी तक पीसीबी को जवाब नहीं दिया है और भाग लेने वाली टीमों के साथ कार्यक्रम पर चर्चा कर रहा है।
 
पीटीआई को पता चला है कि पीसीबी देश के बाहर यहां तक ​​कि संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में भी टूर्नामेंट की मेजबानी करने का इच्छुक नहीं है।  (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]

अगला लेख