Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Champions Trophy में 1 मैच नहीं जीत पाई पाक, फिर भी कोच सलामत

न्यूजीलैंड दौरे पर पाकिस्तान के मुख्य कोच बने रहेंगे आकिब जावेद

Advertiesment
हमें फॉलो करें Champions Trophy में 1 मैच नहीं जीत पाई पाक, फिर भी कोच सलामत

WD Sports Desk

, बुधवार, 5 मार्च 2025 (17:48 IST)
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पूर्व तेज गेंदबाज और राष्ट्रीय चयनकर्ता आकिब जावेद को न्यूजीलैंड के सीमित ओवरों के दौरे तक अंतरिम मुख्य कोच बने रहने के लिये कहा है।पीसीबी के एक अधिकारी ने कहा कि चैम्पियंस ट्रॉफी और न्यूजीलैंड दौरे के बीच समय कम होने के कारण आकिब मुख्य कोच बने रहेंगे।उन्होंने कहा ,‘‘ पीसीबी ने इस बीच नये मुख्य कोच को तलाशने की प्रक्रिया शुरू कर दी है ।’’

पिछले साल पीसीबी ने जैसन गिलेस्पी को टेस्ट और गैरी कर्स्टन को सीमित ओवरों के प्रारूप का कोच बनाया था लेकिन दोनों ने बोर्ड के साथ मसलों का हवाला देकर छह से आठ महीने के भीतर इस्तीफा दे दिया।

इसके बाद आकिब को सफेद गेंद की टीम का अंतरिम मुख्य कोच बनाया गया और दक्षिण अफ्रीका तथा वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू श्रृंखलाओं में वह टेस्ट टीम के भी मुख्य कोच रहे । वह तीन देशों की श्रृंखला और चैम्पियंस ट्रॉफी में भी टीम के कोच थे जिसमें मेजबान टीम एक भी जीत दर्ज किये बिना बाहर हो गई ।पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मोहम्मद युसूफ बल्लेबाजी कोच होंगे।

कल ही पाकिस्तान ने इस दौरे के  लिए अपनी एकदिवसीय और टीम की घोषणा की थी। इनमें से नामचीन खिलाड़ियों की विदाई का सिलसिला शुरु हुआ था। सलमान अली आगा को टी-20 कप्तान बनाया गया है। रिजवान और बाबर को इस प्रारुप से निकाल दिया वहीं शाहीन को भी एकदिवसीय टीम से बाहर बैठा दिया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Champions Trophy की यह जीत 19 नवंबर का नहीं 29 अक्टूबर का बदला है