Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

शर्मनाक हार के बाद एक्शन में PCB, कोच कर्स्टन और गिलेस्पी को मिली खुली छूट

हमें फॉलो करें Gary Kirstern Jason Gillespie

WD Sports Desk

, बुधवार, 4 सितम्बर 2024 (16:59 IST)
टी20 विश्व कप और बांग्लादेश के खिलाफ रावलपिंडी में खेली गई टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने मंगलवार को मुख्य कोच गैरी कर्स्टन और जेसन गिलेस्पी को टीम की किस्मत बदलने के लिए खुली छूट दे दी। सूत्रों ने यह जानकारी दी।

पाकिस्तान अमेरिका और वेस्टइंडीज में हुए विश्व कप के ग्रुप चरण में अमेरिका की नई नवेली टीम के अलावा भारत से हारकर सुपर आठ चरण में जगह बनाने में नाकाम रहा था।इसके बाद बांग्लादेश ने रावलपिंडी में पाकिस्तान को लगातार 2 टेस्ट जीतकर श्रृंखला पर कब्जा कर लिया। इससे पहले बांग्लादेश पाकिस्तान से 1 भी टेस्ट नहीं जीती थी।

नकवी ने सीमित ओवरों के प्रारूप और टेस्ट टीम के कोच से मुलाकात की। इस दौरान कर्स्टन और गिलेस्पी ने राष्ट्रीय टीम के लिए अपनी योजनाएं साझा कीं। पीसीबी के अनुसार नकवी ने दोनों कोचों से कहा कि उन्हें उन पर पूरा भरोसा है और उन्हें क्रिकेट बोर्ड से पूरा समर्थन मिलेगा।


पीसीबी के एक सूत्र ने कहा, ‘‘कर्स्टन ने विश्व कप के आधार पर सफेद गेंद की टीम के बारे में अपनी चिंताओं को स्पष्ट रूप से व्यक्त किया।’’

सूत्र ने कहा, ‘‘नकवी ने उनसे कहा कि उन्हें टीम की किस्मत बदलने के लिए जो भी आवश्यक हो, वह करना चाहिए और कोई भी उन्हें चयन या खिलाड़ियों की फिटनेस पर कोई समझौता करने के लिए नहीं कहेगा।’’
webdunia

कर्स्टन पाकिस्तान की घरेलू एकदिवसीय मैचों पर नजर रखेंगे

पाकिस्तान के सफेद गेंद (सीमित ओवर प्रारूप) के मुख्य कोच गैरी कर्स्टन चैंपियंस कप घरेलू एक दिवसीय प्रतियोगिता पर नजर रखेंगे जिसमें सभी अनुबंधित खिलाड़ियों को खेलने के लिए कहा गया है।इस सत्र में पाकिस्तान के सफेद गेंद वाले मैचों से पहले खिलाड़ियों के प्रदर्शन और फिटनेस की जांच करने के लिए कर्स्टन को फिजियोथेरेपिस्ट क्लिफ डेकोन और स्ट्रेंथ कोच ड्रेक्स साइमन की मदद मिलेगी।

ये तीनों टेस्ट टीम और अन्य अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के लिए फिटनेस परीक्षण भी करेंगे।टेस्ट प्रारूप के मुख्य कोच, जेसन गिलेस्पी और हाई परफॉर्मेंस कोच, टिम नीलसन बांग्लादेश के खिलाफ श्रृंखला के समापन के बाद बुधवार को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होंगे।
webdunia

ऑस्ट्रेलिया रवाना हुए जेसन गिलेस्पी

घरेलू टीम को इसमें 0-2 से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा।घरेलू चैम्पियंस कप के बाद पाकिस्तान को सात अक्टूबर से इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला खेलना है। यह श्रृंखला विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का हिस्सा है और इसके लिए गिलेस्पी और नीलसन वापस स्वदेश लौटेंगे।

पीसीबी के एक विश्वसनीय सूत्र ने कहा कि बांग्लादेश के खिलाफ निराशाजनक हार के बावजूद पाकिस्तान की टीम में कोई बड़ी बदलाव नहीं होगी क्योंकि कर्स्टन और गिलेस्पी को चयन के साथ टीम से जुड़े अन्य मामलों में पूरी छूट दी गयी।सूत्र ने कहा, ‘‘ दोनों प्रारूप के मुख्य कोच ने पीसीबी को धैर्य रखने की सलाह देते हुए कहा है कि टीम की खराब फॉर्म के आधार पर कठोर फैसले से बचाना चाहिये।’’

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

विराट के बिना लंदन से लौटीं अनुष्का, All Black ऑउटफिट में हुई स्पॉट