श्रीलंका टेस्ट के लिए पाक टीम में 5 नए चेहरे

Webdunia
शनिवार, 23 सितम्बर 2017 (19:43 IST)
लाहौर। तेज़ गेंदबाज़ मीर हमज़ा सहित पांच गैर अनुभवी खिलाड़ियों को श्रीलंका के खिलाफ इस महीने के आखिर में शुरू होने वाली दो टेस्टों की घरेलू सीरीज़ के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम में शामिल किया गया है।
        
पाकिस्तान की घरेलू सीरीज़ संयुक्त अरब अमीरात में खेली जानी है। बल्लेबाज़ हैरिस सोहेल और उस्मान सलाहुद्दीन दोनों ही खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के लिए एक-एक वनडे मैच खेला है, लेकिन टेस्ट में अब तक पदार्पण नहीं किया है। मिस्बाह उल हक और यूनुस खान के रिटायरमेंट के बाद टेस्ट टीम में बल्लेबाजों के लिए स्थान खाली हुआ है।
        
लंबे समय तक पाकिस्तानी टीम के कप्तान रहे मिस्बाह उल हक और कप्तान यूनुस ने मई में पाकिस्तान की टेस्ट सीरीज़ समाप्त होने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। पाकिस्तान के मुख्य चयनकर्ता इंजमाम उल हक ने कहा, हम अपने युवा खिलाड़ियों को मौका दे रहे हैं। उस्मान और हैरिस पिछली दो-तीन सीरीज में टीम के साथ रहे हैं और रिटायर हुए सीनियर खिलाड़ियों की जगह ले सकते हैं।
         
पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने कहा, हम उनका आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए घरेलू परिस्थितियों में उन्हें मौका दे रहे हैं। हमें यकीन है कि वे रिटायर हुए खिलाड़ियों की जगह भर सकते हैं। पाकिस्तान के लिए दिसंबर में अपना आखिरी टेस्ट खेलने वाले सामी असलम को भी टीम में वापस बुलाया गया है। 25 साल के तेज़ गेंदबाज हमजा को उनके घरेलू प्रदर्शन के आधार पर चुना गया है। उन्होंने 46 प्रथम श्रेणी मैचों में 216 विकेट निकाले थे।
        
स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंड बिलाल आसिफ और मोहम्मद अस़गर ने अभी तक राष्ट्रीय टीम के लिए टेस्ट नहीं खेला है। लेग स्पिनर यासिर शाह और शीर्ष क्रम के बल्लेबाज अजहर अली दोनों चोट के बाद वापसी कर रहे हैं। 
 
सुरक्षा कारणों से यूएई में यह सीरीज़ हो रही है, जहां पहला मैच अबुधाबी में गुरुवार से होगा। इसके बाद श्रीलंका दुबई में छह अक्टूबर से अपना पहला दिन-रात्रि मैच खेलेगा। दोनों टीमें टेस्ट सीरीज़ के बाद पांच वनडे और तीन ट्वंटी 20 भी खेलेंगे। सीरीज का आखिरी मैच सुरक्षा की हरी झंडी मिलने के बाद 29 अक्टूबर को लाहौर में होगा। (वार्ता) 
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

आखिरी क्वार्टर में दो गोल, जापान को हराकर भारत ACT के फाइनल में

अब भारत को हल्के में नहीं लेंगे, ऑस्ट्रेलिया के इस बल्लेबाज ने दिया बयान

BGT में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज ने की अश्विन की तारीफ, कहा उनसे काफी कुछ सीखा

ऑस्ट्रेलिया की सबसे कमजोर कड़ी है Debut करने वाला सलामी बल्लेबाज (Video)

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अभ्यास मैच नहीं खेलने के भारत के फैसले पर हैरान माइकल वॉन

अगला लेख