श्रीलंका टेस्ट के लिए पाक टीम में 5 नए चेहरे

Webdunia
शनिवार, 23 सितम्बर 2017 (19:43 IST)
लाहौर। तेज़ गेंदबाज़ मीर हमज़ा सहित पांच गैर अनुभवी खिलाड़ियों को श्रीलंका के खिलाफ इस महीने के आखिर में शुरू होने वाली दो टेस्टों की घरेलू सीरीज़ के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम में शामिल किया गया है।
        
पाकिस्तान की घरेलू सीरीज़ संयुक्त अरब अमीरात में खेली जानी है। बल्लेबाज़ हैरिस सोहेल और उस्मान सलाहुद्दीन दोनों ही खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के लिए एक-एक वनडे मैच खेला है, लेकिन टेस्ट में अब तक पदार्पण नहीं किया है। मिस्बाह उल हक और यूनुस खान के रिटायरमेंट के बाद टेस्ट टीम में बल्लेबाजों के लिए स्थान खाली हुआ है।
        
लंबे समय तक पाकिस्तानी टीम के कप्तान रहे मिस्बाह उल हक और कप्तान यूनुस ने मई में पाकिस्तान की टेस्ट सीरीज़ समाप्त होने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। पाकिस्तान के मुख्य चयनकर्ता इंजमाम उल हक ने कहा, हम अपने युवा खिलाड़ियों को मौका दे रहे हैं। उस्मान और हैरिस पिछली दो-तीन सीरीज में टीम के साथ रहे हैं और रिटायर हुए सीनियर खिलाड़ियों की जगह ले सकते हैं।
         
पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने कहा, हम उनका आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए घरेलू परिस्थितियों में उन्हें मौका दे रहे हैं। हमें यकीन है कि वे रिटायर हुए खिलाड़ियों की जगह भर सकते हैं। पाकिस्तान के लिए दिसंबर में अपना आखिरी टेस्ट खेलने वाले सामी असलम को भी टीम में वापस बुलाया गया है। 25 साल के तेज़ गेंदबाज हमजा को उनके घरेलू प्रदर्शन के आधार पर चुना गया है। उन्होंने 46 प्रथम श्रेणी मैचों में 216 विकेट निकाले थे।
        
स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंड बिलाल आसिफ और मोहम्मद अस़गर ने अभी तक राष्ट्रीय टीम के लिए टेस्ट नहीं खेला है। लेग स्पिनर यासिर शाह और शीर्ष क्रम के बल्लेबाज अजहर अली दोनों चोट के बाद वापसी कर रहे हैं। 
 
सुरक्षा कारणों से यूएई में यह सीरीज़ हो रही है, जहां पहला मैच अबुधाबी में गुरुवार से होगा। इसके बाद श्रीलंका दुबई में छह अक्टूबर से अपना पहला दिन-रात्रि मैच खेलेगा। दोनों टीमें टेस्ट सीरीज़ के बाद पांच वनडे और तीन ट्वंटी 20 भी खेलेंगे। सीरीज का आखिरी मैच सुरक्षा की हरी झंडी मिलने के बाद 29 अक्टूबर को लाहौर में होगा। (वार्ता) 
Show comments

गौतम गंभीर ने अश्विन से कहा अगर Fair Play Award चाहिए तो कृपया मुझसे दूर रहें

MS Dhoni के मॉनस्टरस छक्के की मदद से जीती RCB, थाला ही बने बेंगलुरु की जीत की वजह

RCB vs CSK : जीत के बाद विराट कोहली की '1 पर्सेंट चांस' की थ्योरी हुई वायरल

धोनी को पिता मानने वाले पथिराना की चमकी किस्मत, LPL में करोड़ों में बिके

BCCI महेंद्र सिंह धोनी और स्टीफन फ्लेमिंग के बीच में क्या खिचड़ी पक रही है??

क्या होगा अगर SRH vs KKR मैच धुला तो? किसे मिलेगी आईपीएल ट्रॉफी? जानें पूरा सिनेरियो

गंभीर को ज्यादा सुर्खियां मिलने पर श्रेयस का बड़ा बयान, भारतीय टीम को लेकर भी किया दर्द बयां

IPL Final से पहले बुरी खबर, बारिश की भेंट चढ़ा KKR का नेट सेशन

Head To Head मुकाबलों में कोलकाता का हैदराबाद पर है पलड़ा भारी, इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

IPL Final 2024: KKR क्यों बन सकती है चैंपियन, जानिए प्लस और माइनस पॉइंट्स

अगला लेख