पाकिस्तान ने किया धमाका, बाबर के बिना इंग्लैंड को हराकर 44 महीनों बाद घर पर जीती टेस्ट सीरीज

कृति शर्मा
शुक्रवार, 18 अक्टूबर 2024 (13:27 IST)
Pakistan vs England Test : पाकिस्तान ने इंग्लैंड को 152 रनों से हराकर 1338 दिनों यानी 44 महीनों बाद कोई घरेलू टेस्ट सीरीज जीती, उन्होंने अपने घर इससे पहले 2021 में साउथ अफ्रीका को 95 रनों से हराकर रावलपिंडी में सीरीज जीती थी। इसके बाद से उन्होंने 12 टेस्ट खेले जिसमे से पाकिस्तान को सिर्फ 1 में जीत मिली और 4 ड्रा रहे।


अपनी पहली पारी में पाकिस्तान ने 366 रन बनाए थे जिसमे अहम भूमिका रही बाबर आजम के रिप्लेसमेंट कामरान गुलाम (Kamran Ghulam) की, जिन्होंने अपने पहले ही मैच में शतक जड़ 118 रनों की पारी खेली। दूसरा बड़ा स्कोर रहा सैम अयूब का जिन्होंने 77 रन जड़े।
 
जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी 291 रनों पर ही सिमट गई, पाकिस्तान ने अपनी दूसरी पारी में 221 रन बनाए और 296 रनों की बढ़त हांसिल की। इंग्लैंड को 297 रनों का लक्ष्य मिला लेकिन कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) के अलावा कोई न चल पाया और वे भी केवल 37 रन ही बना सके इसी तरह इंग्लैंड की पारी 144 के स्कोर पर ही सिमट कर रह गई।
 
चयन समिति के द्वारा टीम में महत्वपूर्ण बदलाव करने करने के बाद टीम में वापसी करने वाले स्पिनर नोमान अली और साजिद खान (Sajid Khan) ने इस टेस्ट मैच में पाकिस्तान के लिए सभी 20 विकेट हासिल कर जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। नोमन अली (Noman Ali) ने दूसरी पारी में 8 (मैच में कुल 11) विकेट चटकाए और साजिद खान ने पहली पारी में 7 (कुल 9) विकेट चटकाए थे।
< <

You never take things for granted in life or in sport. Three days ago, Australia were storming towards another Women's T20 World Cup. India's men's team was on top of the world and Pakistan cricket was the subject of much ridicule.

— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) October 18, 2024 > >
दूसरी पारी में, कप्तान शान मसूद (Shan Masood) ने किसी और गेंदबाज को नहीं चुना और नोमान और साजिद को सभी 33.3 ओवर फेंकने को कहा। और परिणाम स्वरुप उन्होंने मौके का फायदा दिखते हुए अंग्रेजों को 152 रनों से हराया। शान मसूद की यह कप्तान के तौर पर पहली टेस्ट सीरीज जीत है।  
 
 
1987 के बाद पहली बार दो पाकिस्तानी स्पिनरों ने एक ही मैच में पांच विकेट लिए हैं। पाकिस्तान के लिए कुल मिलाकर यह सातवां उदाहरण और 1972 के बाद यह पहली बार है कि किसी टेस्ट मैच में दो गेंदबाजों ने अपनी टीम के लिए सभी 20 विकेट शेयर किए हैं।

<

The first time since 1972 that two bowlers have shared all 20 wickets for their team in a Test match  pic.twitter.com/BuUwaIcD02

— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) October 18, 2024 >
 
मैच से पहले पाकिस्तान सिलेक्शन कमिटी ने लिए थे कुछ बड़े फैसले 
बांग्लादेश से सीरीज हार और इंग्लैंड के पहले मैच में एक इनिंग 47 रनों की हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम में कुछ बड़े बदलाव किए गए थे। बाबर आजम, शाहीन शाह अफरीदी और नसीम शाह को बैठाया गया था। उनकी जगह टीम में आए कामरान गुलाम, नोमन अली और साजिद खान ने अवसर का फायदा उठाया और अपने हुनर का डंका बजाते हुए इंग्लैंड को 152 रनों से मात दी।  

ALSO READ: विराट कोहली को भी क्या बाबर आजम की तरह करना चाहिए टीम से बाहर

<

Winning moments 

Pakistan beat England by  runs #PAKvENG | #TestAtHome pic.twitter.com/AxAQX89cse

— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) October 18, 2024 >
1-1 से बराबर हुई सीरीज, तीसरा मैच बना और भी रोमांचक 
पहले मैच में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 1 इनिंग और 47 रनों से हराया था, वहीँ अब दूसरा टेस्ट मैच पाक ने अपने नाम कर लिया है, तीसरा टेस्ट 24 अक्टूबर से रावलपिंडी में खेला जाएगा।  


ALSO READ: चलाओ तलवार, प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऐसा क्यों और किसे बोले कप्तान रोहित शर्मा?

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

चलाओ तलवार, प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऐसा क्यों और किसे बोले कप्तान रोहित शर्मा?

15 साल बाद ऑस्ट्रेलिया T20I विश्वकप के फाइनल से बाहर, सेमी में दक्षिण अफ्रीका ने चुकता किया हिसाब

INDvsNZ टेस्ट के दौरान पंत के उस घुटने में लगी गेंद जिसमें कराई थी सर्जरी, जाना पड़ा बाहर

महिला टी20 विश्व कप सेमीफाइनल : न्यूजीलैंड का सामना आत्मविश्वास से ओतप्रोत वेस्टइंडीज से

पीवी सिंधु ने चीन की हान यू को हराकर डेनमार्क ओपन के क्वार्टरफाइनल में

अगला लेख