चैंपियंस ट्रॉफी से पहले हुई पाकिस्तान के खतरनाक तेज गेंदबाज की वापसी, न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला मैच खेलने को तैयार

WD Sports Desk
सोमवार, 17 फ़रवरी 2025 (13:06 IST)
Haris Rauf Injury Update :  पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस राउफ चोट से उबर चुके हैं और बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में टीम के पहले मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे। सूत्रों ने यह जानकारी दी।पाकिस्तान टीम (Pakistan Cricket Team) के एक करीबी सूत्र ने रविवार को पीटीआई को पुष्टि की कि हारिस चोट से उबर गए हैं और कराची में चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में खेलेंगे।

इस तेज गेंदबाज को हाल ही में त्रिकोणीय श्रृंखला (Tri Series) के दौरान छाती की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था।
 
सूत्र ने कहा, ‘‘हारिस अब ठीक हैं और त्रिकोणीय श्रृंखला के पहले मैच के बाद दिए गए आराम से उन्हें उबरने में मदद मिली है।’’

ALSO READ: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ये है पाकिस्तान के स्टेडियम का हाल, ओपनिंग सेरेमनी के दौरान दीवार फांदकर घुसे फैंस
 
<

Update: Pakistan pacer Haris Rauf took part in the training session in Karachi today. He’s fit and expected to be available for the match against New Zealand on February 19  #ChampionsTrophy2025 @HarisRauf14 pic.twitter.com/YJSuo8UyJD

— Farid Khan (@_FaridKhan) February 16, 2025 >
सूत्र ने कहा कि पाकिस्तान के किसी अन्य खिलाड़ी के साथ फिटनेस संबंधी कोई समस्या नहीं है।
 
अपनी तेज गति और बीच के ओवरों में विकेट लेने की क्षमता के साथ पाकिस्तान के प्रमुख गेंदबाजों में से एक हारिस टीम के साथ बने हुए हैं जबकि चयनकर्ताओं ने उनके विकल्प के रूप में अकिफ जावेद को बुलाया है जिन्हें डेब्यू का इंतजार है।

ALSO READ: चैंपियंस ट्रॉफी में स्टार खिलाड़ियों के बगैर भी 'बीस्ट' है ऑस्ट्रेलिया, चेक करें SWOT Analysis

हारिस ने 46 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में 83 विकेट और 79 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 110 विकेट चटकाए हैं।
 
पाकिस्तान त्रिकोणीय श्रृंखला में न्यूजीलैंड से दो बार हार गया था जिसमें शुक्रवार को हुआ फाइनल भी शामिल है। टीम को चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में हार का बदला चुकता करने का मौका मिलेगा जिसमें वे गत विजेता भी हैं।  (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या

अगला लेख