पाकिस्तान का दौरा करेगी बांग्लादेश की हाई परफॉर्मेंस टीम

Webdunia
रविवार, 2 अप्रैल 2017 (18:51 IST)
कराची। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के चेयरमैन शहरयार खान ने कहा है कि बांग्लादेश की हाई परफॉर्मेंस टीम इस वर्ष जुलाई में पाकिस्तान का दौरा करेगी, जो एक बहुत बड़ा कदम है। 
 
शहरयार ने कोलंबो में श्रीलंका क्रिकेट और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के अध्यक्षों के साथ अनौपचारिक बैठक के बाद यह बात कही। उन्होंने कहा कि हाई परफॉर्मेंस टीम के दौरे की तारीखों का ऐलान बाद में किया जाएगा। बीसीबी ने 2 दिन पहले ही जुलाई से पूर्व प्रस्तावित 2 ट्वंटी-20 मैचों की सीरीज के लिए पाकिस्तान का दौरा करने से इंकार कर दिया था। 
 
शहरयार ने कहा कि बांग्लादेश इस वर्ष जुलाई में अपनी एक हाई परफॉर्मेंस टीम पाकिस्तान भेजने पर सहमत हो गया है और यह एक बहुत बड़ा कदम है। वे पाकिस्तान में हमारी हाई परफॉर्मेंस टीम के खिलाफ खेलेगी। जहां तक राष्ट्रीय टीम की बात है, वे अभी तक पाकिस्तान का दौरा करने के लिए तैयार नहीं हुई है लेकिन हम बांग्लादेश या तीसरे किसी देश में खेल सकते हैं, जो दोनों देशों को स्वीकार होगा।
 
चेयरमैन ने कहा कि पाकिस्तान की राष्ट्रीय टीम इस वर्ष जुलाई-अगस्त में बांग्लादेश का दौरा करेगी और वहीं दोनों बोर्डों के बीच राजस्व भुगतान पर चर्चा की जाएगी। उन्होंने कहा कि 2011 के बाद से पाकिस्तान का लगातार तीसरा बांग्लादेश दौरा होगा। (वार्ता)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कोहली को मुश्किलों से उबरने के लिए सिडनी में तेंदुलकर की 241 रन की पारी को देखना चाहिए: गावस्कर

भारतीय कुश्ती के लिये निराशाजनक रहा साल 2024, ओलंपिक में टूटा विनेश का दिल

विराट कोहली बने खुद के दुश्मन, बार-बार एक ही गलती पड़ रही भारी, देखें चौकाने वाले आंकड़े

अमेरिका, इंग्लैंड, जर्मनी और ऑस्ट्रेलिया ने पहले खो-खो विश्व कप में हिस्सा लेने की पुष्टि की

रोहित शर्मा रिटायरमेंट लो, लगातार फ्लॉप देख कप्तान साहब की सोशल मीडिया पर फैंस ने ली क्लास

अगला लेख