Pakistan दौरे पर नहीं आने वाले खिलाड़ियों को PSL में खेलने से रोकना चाहिए: अजमल

Webdunia
शुक्रवार, 20 सितम्बर 2019 (17:05 IST)
कराची। पाकिस्तानी खिलाड़ी सईद अजमल और फैजल इकबाल ने शुक्रवार को कहा कि जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर सुरक्षा चिंताओं के कारण अपनी राष्ट्रीय टीमों के लिए पाकिस्तान के दौरे पर नहीं आना चाहते, उन्हें पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में खेलने से रोक देना चाहिए। 
ALSO READ: फ्रेंचाइजी मालिक पीएसएल का पांचवां सीजन पाकिस्तान में कराने को राजी हुए 
दोनों खिलाड़ी इस बात से निराश थे कि श्रीलंका के 10 खिलाड़ियों ने कराची और लाहौर में होने वाली आगामी वनडे और टी-20 श्रृंखला से हटने का फैसला किया है। 
 
स्टार स्पिनर अजमल ने कहा, ‘जब इन श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने दौरे से हटने का फैसला किया तो मुझे बहुत दुख हुआ क्योंकि हमारे देश में सुरक्षा की स्थिति पहले से काफी बेहतर हो गई है। हमारा बोर्ड या सरकार किसी को भी पाकिस्तान में खेलने के लिए तब तक नहीं पूछेंगे जब तक वे खुद इस बारे में सुनिश्चित नहीं होंगे कि खिलाड़ियों को बेहतर सुरक्षा प्रदान की जा सके।’ 
 
अजमल और फैजल ने पीसीबी से पाकिस्तान का दौरा नहीं करने वाली टीमों के प्रति कड़ा रवैया अपनाने का अनुरोध किया। अजमल भी फैजल की बात से सहमत थे। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि वह श्रीलंकाई खिलाड़ी या विदेशी खिलाड़ी जो पीएसएल के मैच खेलने आ सकते हैं, उन्हें अपनी राष्ट्रीय टीमों के लिए भी दौरे पर आना चाहिए। और अगर कोई अपनी टीम के साथ आने से इनकार करता है तो उन्हें पीएसएल के ड्राफ्ट में शामिल नहीं करना चाहिए।’

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या

अगला लेख