सईद अजमल ने क्रिकेट से लिया संन्यास, आईसीसी पर साधा निशाना

Webdunia
गुरुवार, 30 नवंबर 2017 (12:32 IST)
कराची। पाकिस्तान के अनुभवी स्पिनर सईद अजमल ने भारी मन से क्रिकेट से संन्यास ले लिया लेकिन जाते-जाते गेंदबाजी एक्शन के आकलन के आईसीसी के प्रोटोकॉल की आलोचना भी की।
 
अपने सफल लेकिन विवादास्पद करियर में ऑफ स्पिनर अजमल ने 35 टेस्टों में 178 विकेट लिए। उन्होंने आखिरी टेस्ट 2014 में श्रीलंका के खिलाफ गाले में खेला, जहां उनके गेंदबाजी एक्शन की दूसरी बार शिकायत की गई। पहली बार 2009 में यूएई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैच के दौरान उनके एक्शन की शिकायत की गई थी।
 
अजमल ने प्रेस ट्रस्ट से कहा कि मैं आज क्रिकेट को अलविदा कह रहा हूं। अब युवा खिलाड़ियों को मौका देने का समय है। मुझे ऐसा लग रहा है कि घरेलू टीमों में भी मुझे बोझ माना जाने लगा है और मैं अपना सम्मान नहीं खोना चाहता। 
 
उन्होंने कहा कि मैं भारी मन से विदा ले रहा हूं, क्योंकि मुझे लगता है कि आईसीसी का प्रोटोकॉल काफी कड़ा है। यदि आज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे सभी गेंदबाजों का टेस्ट किया जाए तो कम से कम 90 प्रतिशत इसमें फेल हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि यदि पीसीबी ने आईसीसी के सामने उनका पक्ष और मजबूती से रखा होता तो उन्हें संतोष होता।
 
उन्होंने कहा कि मेरे गेंदबाजी एक्शन को अवैध करार दिए जाने के बाद बोर्ड ने मेरा साथ दिया लेकिन आईसीसी के सामने इस प्रोटोकॉल को चुनौती देकर वे मेरा पक्ष और मजबूती  से रख सकते थे। (भाषा) 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Mumbai Indians : 5 बार की चैंपियन मुंबई 5 मैच जीतने के लिए तरसी, जानिए 5 कारण

PCB चीफ का बड़ा ऐलान, विश्वकप जीते तो हर पाकिस्तानी खिलाड़ी खेलेगा करोड़ों से

BCCI Press Conference : विराट कोहली के स्ट्राइक रेट के बारे में चिंता करने वाले लोगों को चयनकर्ता ने दिया करारा जवाब

MS Dhoni ने CSK के इस खिलाड़ी के लिए निभाया है एक पिता का रोल

हार्दिक पंड्या के T20 World Cup में उपकप्तान होने से खुश नहीं है इरफान पठान

हैदराबाद और गुजरात मैच हुआ रद्द, दिल्ली, लखनऊ प्लेऑफ से हुए बाहर

जीत के साथ IPL 2024 से विदा लेना चाहेंगे मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जाइंट्स

गेंद और बल्ले के साथ सैम बहादुर निभा रहे हैं पंजाब की कप्तानी भी

T20I World Cup में कर्नाटक का डेयरी कंपनी नंदिनी बनी स्कॉटलैंड टीम की स्पॉंसर

कोहली समेत क्रिकेट जगत के सितारों ने सुनील के संन्यास पर कहा "Legend"

अगला लेख