कराची:पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के 2021 संस्करण का आयोजन 20 फरवरी से 22 मार्च तक होगा। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने शुक्रवार को यह पुष्टि की।
पीसीबी ने बताया कि पीएसएल के 2021 संस्करण की शुरुआत 20 फरवरी को कराची में गत चैंपियन कराची किंग्स और 2019 के विजेता क्वेटा ग्लेडिएटर्स के बीच मुकाबले से होगी। 30 दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट का फाइनल 22 मार्च को होगा।
आयोजकों ने फैसला किया है कि इस बार टूर्नामेंट दो शहरों कराची और लाहौर में ही आयोजित किया जाएगा ताकि छह टीमों को कोरोना के खतरे को देखते हुए कम से कम यात्रा करनी पड़े। टूर्नामेंट का पहला हॉफ कराची में होगा जबकि प्लेऑफ सहित दूसरा हॉफ लाहौर में खेला जाएगा।
दर्शकों को स्टेडियम में प्रवेश देने के बारे में फैसला बाद में सरकार से बातचीत करने के बाद लिया जाएगा।(वार्ता)