पाकिस्तान करेगा नए टेस्ट युग की शुरूआत

Webdunia
मंगलवार, 26 सितम्बर 2017 (18:41 IST)
अबुधाबी। दिग्गज बल्लेबाजों यूनिस खान और मिसबाह उल हक के संन्यास लेने के बाद पाकिस्तान जब गुरुवार से यहां श्रीलंका के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेलने के लिए उतरेगा तो इसके साथ ही वह नए टेस्ट युग में भी प्रवेश करेगा।
 
यूनिस और मिसबाह पिछले लंबे समय से पाकिस्तानी बल्लेबाजी के आधार स्तंभ रहे हैं। इन दोनों ने मिलकर 193 टेस्ट मैचों में 15,331 रन बनाए हैं। उन्होंने मिलकर 44 शतक लगाए हैं। इन दोनों ने एक दूसरे के साथ 15 शतकीय साझेदारियां भी निभायी। उनके प्रयास से पाकिस्तान पिछले साल अगस्त में कुछ समय के लिए विश्व की नंबर एक टेस्ट टीम भी बना था।
 
पाकिस्तान 2009 में श्रीलंकाई टीम पर आतंकवादी हमले के बाद संयुक्त अरब अमीरात में अपने घरेलू मैच खेल रहा है लेकिन वहां उसके बल्लेबाजों विशेषकर यूनिस और मिसबाह ने अच्छा प्रदर्शन किया। इस जोड़ी ने पाकिस्तान को यूएई में इतना अजेय बना दिया था कि उसने यहां जो नौ श्रृंखलाएं खेली उनमें से कोई नहीं गंवायी।
 
पाकिस्तान के नए कप्तान सरफराज अहमद ने भी स्वीकार किया की यूनिस और मिसबाह की जगह भरना बहुत मुश्किल है। उन्होंने कहा, ‘निश्चित तौर पर उनकी जगह भरना आसान नहीं है। वह हमारी बल्लेबाजी की रीढ़ थे लेकिन हमें अब आगे बढ़ना होगा।’ 
 
यूनिस ने अपने करियर में 10,099 रन बनाए। इसके अलावा वह स्लिप के कुशल क्षेत्ररक्षक भी थे। उन्होंने 118 टेस्ट मैचों में 139 कैच लिए जो पाकिस्तानी रिकॉर्ड है। मिसबाह शांतचित होकर खेलते थे। इसके अलावा वह कुशल कप्तान भी थे।
 
उदीयमान बल्लेबाज बाबर आजम और हरीश सोहेल इन दोनों की कमी पूरी करने की कोशिश करेंगे जबकि अजहर अली और असद शाफिक से मुख्य भूमिका निभाने की उम्मीद रहेगी। अजहर के घुटने में चोट लगी है और उनका पहले टेस्ट में खेलना संदिग्ध है। (भाषा) 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया

अगला लेख