Asia Cup पर पाकिस्तान ने अब दी धमकी, हमारे बिना करवा लो टूर्नामेंट

Webdunia
शुक्रवार, 12 मई 2023 (18:15 IST)
Pakistan पाकिस्तान में Asia Cup एशिया कप के कुछ मैचों की मेजबानी करने को व्याकुल Pakistan Cricket Board पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अब Asian Cricket Council एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) को उसे पहले दौर के चार मैचों की मेजबानी देने के लिये मना रहा है वरना वह एसीसी से बाहर निकल जायेगा।

PCB chief पीसीबी अध्यक्ष Najjam Sethi नजम सेठी का ‘हाइब्रिड मॉडल’ अन्य सदस्य देशों ने खारिज कर दिया जिसके तहत पाकिस्तान भारत के खिलाफ मैचों के अलावा अपने घरेलू मैच अपने देश में ही खेलता।पीसीबी ने एशिया कप श्रीलंका में कराने का प्रस्ताव खारिज कर दिया।

एक विश्वस्त सूत्र ने बताया ,‘‘ नजम सेठी ने हाइब्रिड मॉडल के प्लान बी के तहत दुबई में इस सप्ताह एसीसी के सामने प्रस्ताव रखा है कि उसे चार मैचों की मेजबानी दे दी जाये।’’उन्होंने कहा कि एसीसी को सेठी ने यह भी बताया है कि प्लान बी खारिज होने पर पाकिस्तान एशिया कप में नहीं खेलेगा और एशियाई क्रिकेट परिषद से भी बाहर हो जायेगा।

दरअसल, 2023 के एशिया कप की मेजबानी के अधिकार पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को मिले थे लेकिन पिछले ही साल बीसीसीआई (BCCI) के सेक्रेटरी और एशियाई क्रिकेट कौंसिल के प्रेजिडेंट जय शाह ने एशिया कप के लिए पाकिस्तान का दौरा करने से साफ़ इंकार कर दिया था। तभी से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और भारतीय क्रिकेट बोर्ड के बीच एशिया कप को लेकर बहस छिड़ी हुई है।

भारत ने पाकिस्तान को एशिया कप के लिए न्यूट्रल वेन्यू चुनने के लिए भी सुझाव दिया था जहां किसी को खेलने में किसी तरह की कोई परेशानी न आए लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड का यह सुझाव मानने से इंकार कर दिया था।

उन्होंने यह तक कहा था कि अगर टीम इंडिया एशिया कप के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी तो वे भी 2023 में अक्टूबर-नवंबर में भारत में खेले जाने वाले वन डे विश्वकप के लिए भारत का दौरा नहीं करेंगे। पाकिस्तान का कहना है कि अगर एशिया कप किसी न्यूट्रल वेन्यू में रखा गया तो उन्हें 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी होस्ट करने में भी दिक्कत आ सकती है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

हार्दिक पंड्या के लिए नहीं हो रही मुश्किलें खत्म, वर्ल्ड कप से पहले लगा एक मैच का Ban

Impact Player Rule ने आल राउंडर से ज्यादा किया गेंदबाजों को प्रभावित: शाहबाज अहमद

Paris Olympics से ठीक पहले ट्रॉयल्स से गुजरना पड़ सकता है इन पहलवानों को

ICC Tournament में भारत से खेलने के मामले में पाकिस्तान मानसिक रूप से पिछड़ जाता है: मिसबाह

Sunil Chhetri Retirement : भारतीय कप्तान ने किया संन्यास का ऐलान, गोल के मामले में Ronaldo और Messi के साथ टॉप पर

मैंने मना किया था रिकॉर्ड करने को... निजी वीडियो चलाने पर स्टारस्पोर्ट्स पर भड़के रोहित शर्मा

मुझे किसी के अनुमोदन या आश्वासन की जरूरत नहीं है: कोहली

RCB vs CSK : विराट और अनुष्का की आँखें हुई नम, वीडियो देख पिघला सोशल मीडिया

RCB vs CSK : जीत के बाद विराट कोहली की '1 पर्सेंट चांस' की थ्योरी हुई वायरल

गत विजेता चेन्नई 27 रनों से हारकर हुई बाहर, बैंगलुरु के खिलाफ फिनिश नहीं कर पाए माही

अगला लेख