Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पाकिस्तानी बल्लेबाज अहमद शहज़ाद डोप टेस्ट में दोषी, किया निलंबित

Advertiesment
हमें फॉलो करें Pakistani batsman Ahmed Shehzad
, बुधवार, 11 जुलाई 2018 (15:55 IST)
कराची। पाकिस्तानी बल्लेबाज़ अहमद शहज़ाद को प्रतिबंधित दवाओं के सेवन का दोषी पाए जाने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने अस्थाई तौर पर निलंबित कर दिया है। पीसीबी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी बयान में इसकी पुष्टि भी की।


शहज़ाद को डोप टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया था, उनके नमूनों की जांच अंतरराष्ट्रीय डोपिंगरोधी एजेंसी (वाडा) की भारत स्थित लैब में की गई थी जिसमें उनके डोप की पुष्टि हुई थी। पीसीबी ने बुधवार को शहज़ाद पर अस्थाई प्रतिबंध लगा दिया। पीसीबी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी बयान में इसकी पुष्टि भी की।

उन्होंने कहा, हमने शहज़ाद को 18 जुलाई तक का समय दिया है, ताकि वे यह निर्णय कर लें कि उनके बी सैंपल की जांच की जाए या नहीं। उन्हें 27 जुलाई तक नोटिस का जवाब देने के लिए कहा गया है, जिनमें उन पर डोपिंग के आरोप लगे हैं।

बोर्ड ने कहा, पीसीबी ने शहज़ाद को आरोपों पर अंतिम फैसला आने तक अस्थाई तौर पर निलंबित कर दिया है। 26 वर्षीय बल्लेबाज़ का मई में पाकिस्तान कप टूर्नामेंट के दौरान सैंपल लिया गया था और एक स्वतंत्र समीक्षा बोर्ड की जांच में उन पर आरोपों की पुष्टि हुई थी। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इंग्लैंड के खिलाफ 'नंबर वन' बनने के लिए उतरेगी टीम इंडिया