पाकिस्तानी गेंदबाज इरफान पर प्रतिबंध, 10 लाख रु. जुर्माना

Webdunia
बुधवार, 29 मार्च 2017 (22:14 IST)
कराची। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने अपने तेज गेंदबाज मोहम्मद इरफान पर पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के दौरान स्पॉट फिक्सिंग के मामले में एक साल का प्रतिबंध लगा दिया है।
               
पीसीबी ने पीएसएल में इस्लामाबाद यूनाइटेड की ओर से खेलने वाले इरफान पर यह प्रतिबंध सट्टेबाज के बारे में पाकिस्तान क्रिकेट को जानकारी नहीं देने के कारण लगाया गया है। इसके अलावा उन पर 10 लाख रुपए का जुर्माना भी ठोका गया है। इरफान पर प्रतिबंध लगने के बाद अब वे इस वर्ष जून में इंग्लैंड में होने वाले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं खेल पाएंगे।
                
इरफान ने खुद इसकी जानकारी देते हुए कहा, सट्टेबाज ने मुझसे दो बार मिलने की कोशिश की लेकिन यह मेरी गलती है कि मैंने इसकी जानकारी पीसीबी की भ्रष्टाचाररोधी इकाई को नहीं दी। यह मेरी गलती है। मैंने अपनी गलती मान ली है, लेकिन मैं किसी भी तरीके से स्पॉट फिक्सिंग या मैच फिक्सिंग में शामिल नहीं रहा हूं। 
        
34 वर्षीय इरफान को पीसीबी ने जांच के तहत पिछले महीने ही छह महीने के लिए निलंबित किया था, लेकिन अब जांच पूरी होने तक उन पर छह महीने और प्रतिबंध लगा दिया गया है। सात फुट लंबे इरफान ने पाकिस्तान के लिए अब तक चार टेस्ट, 60 वनडे और 20 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। (वार्ता) 
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख