पाकिस्तान के कई खिलाड़ी फिटनेस टेस्ट में विफल

Webdunia
बुधवार, 11 मई 2016 (23:29 IST)
कराची। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के ट्वंटी-20 के कप्तान सरफराज अहमद और उमर अकमल समेत कई शीर्ष क्रिकेटर ट्रेनर ग्रांट लुडेन के फिटनेस टेस्ट स्तर को पाने में विफल रहे हैं।
इसके अलावा कई ऐसे खिलाड़ी भी हैं जो फिटनेस मापदंडों पर खरे नहीं उतर सके। इनमें शोएब मकसूद, ऑफ स्पिनर सईद अजमल और जुल्फिकार बाबर शामिल हैं। 
 
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के एक अधिकारी ने बुधवार को कहा कि पाकिस्तानी टीम के फिटनेस ट्रेनर ग्रांट लुडेन और उनकी टीम ने फिटनेस टेस्ट के लिए अंक व्यवस्था की शुरुआत की और पाकिस्तानी खिलाड़ियों को फिटनेस टेस्ट में खरे उतरने के लिए 17 अंक पाना अनिवार्य है, लेकिन हमारे कुछ खिलाड़ी उस स्तर तक भी नहीं पहुंच सके।
 
अधिकारी ने कहा कि अनुबंधित खिलाड़ियों को तीन महीने के अंदर लक्ष्य हासिल करने के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा कि जो ऐसा करने में नाकाम होते हैं, उन पर जुर्माना लगाया जाएगा और जो हासिल कर लेते हैं, उन्हें आर्थिक प्रोत्साहन दिया जाएगा। हालांकि टीम के सीनियर खिलाड़ी शाहिद आफरीदी और मोहम्मद हफीज इस टेस्ट में उपस्थित नहीं हुए। (वार्ता)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या

अगला लेख