चैम्पियंस ट्रॉफी 2017: मैच फिक्स कर पहुंचा है फाइनल में पाकिस्तान! आमिर सोहेल का दावा...

Webdunia
शुक्रवार, 16 जून 2017 (13:25 IST)
चैंपियंस ट्रॉफी में एक बार फिर माहौल गर्म है, इसका कारण है परंपरागत प्रतिद्वंदी भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को फाइनल मुकाबला खेला जाना है। वैसे पाकिस्तान को डार्क हार्स माना जा रहा है जिसके यहां तक पहुंचने की किसी को भी उम्मीद नहीं थी लेकिन अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के चलते पाकिस्तान चैंपियंस ट्राफी के फाइनल में आ खड़ा हुआ है। 
 
पाकिस्तान के प्रदर्शन के कई खिलाड़ी हैरत में हैं, लेकिन पाकिस्तान के पूर्व कप्तान आमिर सोहेल ने परोक्ष रूप से पाकिस्तान पर टूर्नामेंट में मैच फिक्सिंग करने का आरोप लगाया है। एक पाकिस्तानी न्यूज चैनल पर बोलते हुए, सोहेल ने कहा कि टीम और कप्तान सरफराज अहमद के पास खुश होने का कोई कारण नहीं है। बाहरी कारकों की वजह से पाकिस्तानी टीम फाइनल तक पहुंचने में सफल हुई है, जहां वह खिताब के लिए भारत से भिड़ेगी।
 
सोहेल ने कहा कि सरफराज को यह बताया जाना चाहिए कि उन्होंने कुछ भी अच्छा नहीं किया है। किसी ने मैच जीतने में आपकी मदद की है। आपके लिए (सरफराज) ऐसा कोई कारण नहीं है कि आप बहुत खुश हो। हम सभी जानते हैं कि पर्दे के पीछे क्या होता है।
 
मैच को जीतने वाले उन डिटेल के बारे में बताने की कोई इच्छा नहीं है। यदि पूछा जाए, तो मैं कहूंगा कि प्रशंसकों की प्रार्थना और भगवान ने उन्हें खेल दिया है। बाहरी कारकों की वजह से वे फाइनल मुकाबले में पहुंचे हैं न कि मैदान में अपने प्रदर्शन के कारण। अब पाकिस्तानी खिलाड़ियों को अच्छी तरह से क्रिकेट खेलने पर ध्यान देने की जरूरत है।
 
मामला उछलने के बाद सोहेल ने अपने बात से पलटते हुए कहा है कि इस वीडियो का कोई संदर्भ नहीं है। यह बात उन्होंने पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल मुकाबले से पहले की थी। पाकिस्तान ने पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल तक पहुंचकर इंग्लैंड को चौंका दिया। पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया था क्योंकि उनके हाथ में अभी भी आठ विकेट थे और कुल 212 रनों का पीछा करने में 77 गेंद खेलनी थीं।
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

मोहम्मद सिराज ने बिना Work Load Management के 5 टेस्ट में डाली 1000 गेंदें और चटका डाले 23 विकेट

कृष्णा सदा सहायते, जीत की प्रसिद्धी सिर्फ उन 2 टेस्ट में आई जिसमें खेला यह गेंदबाज

कप्तान चला सीना तान, 754 रन बनाने वाले शुभमन गिल बने प्लेयर ऑफ द सीरीज

INDvsENG सीरीज में 532 रन बनाने वाले राहुल ने कहा यह जीत सबसे खास (Video)

रोहित कोहली खेलेंगे शुभमन की कप्तानी में? या लेंगे संन्यास, है बहुत से सवाल

अगला लेख