पंत पर 2021 दोहराने का कोई दबाव नहीं, ऋषभ, गिल और जायसवाल एक ही नाव पर सवार

WD Sports Desk
मंगलवार, 24 दिसंबर 2024 (13:43 IST)
Boxing Day Test Rohit Sharma Press Conference : यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत और शुभमन गिल अपनी अनियमित फॉर्म के कारण भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मौजूदा टेस्ट श्रृंखला में एक जैसी स्थिति में है लेकिन कप्तान रोहित शर्मा का मानना है कि इन तीनों में से किसी पर भी अतिरिक्त बोझ नहीं डाला जाएगा क्योंकि इससे स्थिति और जटिल हो जाएगी।
 
जायसवाल ने पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 161 रन की मैच जिताने वाली पारी खेली थी लेकिन इसके बाद उनका बल्ला नहीं चल पाया जबकि गिल और पंत अभी तक खेले गए तीन टेस्ट मैच में अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा पाए।
 
रोहित ने इन तीनों बल्लेबाजों की फॉर्म को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘गिल, जायसवाल और पंत जैसे खिलाड़ी एक ही नाव पर सवार हैं। वे जानते हैं कि वह क्या करने में सक्षम हैं। हमें चीजों को जटिल नहीं बनाना चाहिए।’’

ALSO READ: Team India's Transition : अपनी टीम चाहते हैं गौतम गंभीर लेकिन क्या ऐसा होगा?

उन्होंने कहा, ‘‘जायसवाल पहली बार ऑस्ट्रेलिया में खेल रहा है। वह पहले ही दिखा चुका है कि वह क्या करने में सक्षम है। वह बेहद प्रतिभाशाली खिलाड़ी है और जब आपके पास उसके जैसा खिलाड़ी हो तो आप उसकी मानसिकता में बहुत अधिक छेड़छाड़ नहीं करना चाहेंगे।’’


<

Team India’s captain Rohit Sharma backs Yashasvi Jaiswal ahead of the 4th Test at MCG, highlighting how well Jaiswal has adapted on his first tour of Australia for #BorderGavaskarTrophy#AUSvINDOnStar ???? 4th Test, Day 1 | THU, 26th DEC, 4:30 AM | #ToughestRivalry pic.twitter.com/XkPHxisQaq

— Star Sports (@StarSportsIndia) December 24, 2024 > <

Rohit Sharma, while speaking about Shubman Gill in a press interaction, highlighted his potential and performances. Here's a summary of his statement:

<

Consistency and Form: Rohit mentioned that Shubman looked good in both innings at Adelaide but couldn't convert his starts into… pic.twitter.com/Ira0hzymlu

— Satya Prakash (@Are_Sambha) December 24, 2024 >
रोहित ने कहा, ‘‘उसे जितना संभव हो उतना स्वच्छंद होकर खेलने दें तथा उसकी बल्लेबाजी को लेकर बहुत अधिक विचार करके उस पर अतिरिक्त बोझ नहीं बनने दें। वह किसी अन्य की तुलना में अपनी बल्लेबाजी के बारे में बेहतर समझ रखता है और उसने अभी तक इसी तरह से क्रिकेट खेली है।’’

ALSO READ: मैकस्वीनी को करियर के शुरुआत में करना पड़ा कड़ी चुनौती का सामना

इसी तरह से गिल को लेकर भारतीय कप्तान किसी तरह से चिंतित नहीं हैं और उन्हें उन पर पूरा भरोसा है।
 
रोहित ने कहा, ‘‘ जहां तक गिल की बात है तो हम सभी जानते हैं कि वह कितना कुशल खिलाड़ी है। यह उसके कौशल पर भरोसा करने से जुड़ा हुआ है। जायसवाल की तरह हम उसके लिए भी चीजों को जटिल नहीं बनाना चाहते हैं। वह अपनी बल्लेबाजी को बहुत अच्छी तरह से समझता है।’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘गिल जानता है कि बड़े स्कोर कैसे बनाए जाते हैं और वह पहले ऐसा कर चुका है। उसे केवल अपनी अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में बदलने की जरूरत है।’’
 
रोहित ने यह सुझाव भी खारिज कर दिया कि पंत पर 2021 के अपने शानदार प्रदर्शन को दोहराने का दबाव है।
 
उन्होंने कहा, ‘‘पंत पर किसी तरह का दबाव नहीं है। उसने यहां अभी तक तीन टेस्ट मैच खेले हैं। भारत में वह अच्छी फॉर्म में था। हमें दो या तीन टेस्ट मैच के आधार पर आकलन नहीं करना चाहिए। वह जानता है कि उसे क्या करना है।’’
 
रोहित ने इसके साथ ही तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बारे में कहा, ‘‘बुमराह के मामले में सबसे आसान तरीका यही होता है कि उसे किसी तरह की सलाह नहीं दी जाए। वह जानता है कि वह क्या कर रहा है और किस तरह से चीजों को आगे बढ़ाना है। वह चीजों को जटिल बनाने का प्रयास नहीं करता है तथा उन्हें सरल बनाए रखता है। वह अपने कौशल पर पूरा भरोसा रखता है।’’ (भाषा)

<

Captain Rohit Sharma on Jasprit Bumrah. pic.twitter.com/kHSBGi1kN8

— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 24, 2024 >
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कोहली को मुश्किलों से उबरने के लिए सिडनी में तेंदुलकर की 241 रन की पारी को देखना चाहिए: गावस्कर

भारतीय कुश्ती के लिये निराशाजनक रहा साल 2024, ओलंपिक में टूटा विनेश का दिल

विराट कोहली बने खुद के दुश्मन, बार-बार एक ही गलती पड़ रही भारी, देखें चौकाने वाले आंकड़े

अमेरिका, इंग्लैंड, जर्मनी और ऑस्ट्रेलिया ने पहले खो-खो विश्व कप में हिस्सा लेने की पुष्टि की

रोहित शर्मा रिटायरमेंट लो, लगातार फ्लॉप देख कप्तान साहब की सोशल मीडिया पर फैंस ने ली क्लास

सभी देखें

नवीनतम

भारत दौरे और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए रूट की इंग्लैंड की वनडे टीम में वापसी, अहमद टी20 टीम में

खो-खो विश्व कप में 21 पुरुष और 20 महिला टीमों की होगी भागीदारी

2 ओलंपिक मेडल जीतने वाली मनु भाकर का नाम खेल रत्न की सूची में ना पाकर भड़का परिवार

पीवी सिंधू उदयपुर में निजी समारोह में वेंकट दत्ता के साथ शादी के बंधन में बंधी

विनोद कांबली को है यह बीमारी, हॉस्पिटल देगा जीवन भर मुफ्त इलाज [VIDEO]

अगला लेख