KKRvsPBKS का मैच बारिश के कारण हुआ रद्द, दोनों टीमों को मिले 1-1 अंक

WD Sports Desk
शनिवार, 26 अप्रैल 2025 (23:06 IST)
PBKSvsKKR ईडन गार्डन्स में खेला जाने वाला कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम पंजाब किंग्स का मैच लगातार बारिश के कारण रद्द हो गया जब 202 रनों का पीछा करने वाली घरेलू टीम सिर्फ 1 ओवर में 7 रन बना पाई। मार्को यानसेन द्वारा डाले गए इस ओवर में सुनील नारायन ने 3 गेंदो में 1 चौके के सहित 4 रन बनाए और विकेटकीपर रमतुल्लाह गुरबाज ने 3 गेंदो में 1 रन बनाया।

इससे पहले प्रभसिमरन सिंह (83) और प्रियांश आर्य (69) के बीच 120 रन की तूफानी शतकीय भागीदारी की बदौलत पंजाब किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 44वें मुकाबले में शनिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने जीत के लिये 202 रन का लक्ष्य रखा।

ईडन गार्डन मैदान पर कप्तान श्रेयस अय्यर के टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी के फैसले को सही ठहराते हुये प्रियांश और प्रभसिमरन ने विस्फोटक शुरुआत की और पहले 50 रन मात्र 4.3 ओवर में ठोक डाले। प्रभसिमरन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का मुजाहिरा करते हुये अपना अर्धशतक मात्र 27 गेंदो में पूरा किया वहीं प्रियांश भी पूरी लय में नजर आ रहे थे।

कोलकाता के कप्तान आंजिक्य रहाणे ने गेंदबाजी में बदलाव करने का क्रम जारी रखा और आखिरकार 12वें ओवर में उन्हे पहली सफलता प्रियांश के विकेट के तौर पर मिली जब आंद्रे रसल की गेंद पर पुल करने के प्रयास में वह डीप स्क्वायर लेग बाउंड्री पर खड़े वैभव अरोड़ा को कैच थमा बैठे। प्रियांश ने अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान आठ चौके और चार छक्के लगाये।

कोलकाता को दूसरा महत्वपूर्ण विकेट प्रभसिमरन का मिला जो वैभव अरोड़ा की फुलटॉस ऑफ स्टंप के बाहर जा रही गेंद को सीधे बल्ले से खेलने के प्रयास में लांग ऑफ पर पॉवेल के लिए आसान सा कैच देकर पवेलियन लौट गये। प्रभसिमरन ने अपनी संक्षिप्त पारी के दौरान छह चौके और इतने ही छक्के लगाये।

दोनो सेट बल्लेबाजों के आउट होने के बाद कोलकाता के गेंदबाजों ने पंजाब की रन रफ्तार पर ब्रेक लगा दिये और श्रेयस अय्यर और ग्लेन मैक्सवेल को एक एक रन जुटाने में खासी मशक्कत करनी पड़ी। वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर चौका जड़ने के बाद मैक्सवेल (7) क्लीन बोल्ड आउट करार दिये गये। आईपीएल में पांचवी बार मैक्सवेल चक्रवर्ती का शिकार बने हैं। मार्को यानसन वैभव (3) अरोड़ा का दूसरा शिकार बने जबकि अय्यर 25 और जाश इंग्लिस 11 रन बना कर नाबाद लौटे।<>

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]

अगला लेख