पीसीबी ने लिया चैंपियंस लीग में मिली राशि का बड़ा हिस्सा

Webdunia
गुरुवार, 16 अक्टूबर 2014 (18:41 IST)
कराची। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने हाल में भारत में समाप्त चैंपियंस लीग टी-20 के दौरान लाहौर लायंस की टीम द्वारा टूर्नामेंट में शामिल होने के लिए मिली राशि का करीब 60 प्रतिशत हिस्सा ले लिया है जिससे मोहम्मद हफीज एवं कंपनी को अपनी मेहनत की 5,00,000 डॉलर (करीब 3 करोड़ रुपए) की कमाई से केवल 1,00,000 डॉलर ही मिले हैं।
 
लाहौर लायंस टीम के विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक पीसीबी ने इस राशि से 2,75,000 डॉलर ले लिए हैं जबकि बची हुई राशि 1,25,000 डॉलर कर के रूप में काट ली गई है और बचे हुए 1,00,000 डॉलर खिलाड़ियों के बीच बांटे जाएंगे।
 
सूत्र के अनुसार उनके कप्तान हफीज ने हालांकि पीसीबी को इस बात के लिए मना लिया है कि वह खिलाड़ियों को वह इनामी राशि वितरित कर दे, जो उन्होंने मुख्य राउंड के लिए क्वालीफाई करने के लिए जीती थी।
 
सूत्र ने कहा कि मुख्य राउंड में खेलने की राशि करीब 2,00,000 डॉलर की है और पीसीबी ने कहा कि यह राशि खिलाड़ियों द्वारा वितरित की जा सकती है। इसका मतलब है कि खिलाड़ियों के पास आपस में बांटने के लए 3,00,000 डॉलर की राशि है।
 
उन्होंने कहा कि इससे प्रत्येक खिलाड़ी को चैंपियंस लीग से करीब 17 से 18,000 डॉलर के करीब कमाई करनी चाहिए। लाहौर की टीम चैंपियंस लीग टी-20 में काफी करीब से सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने से चूक गई थी।
 
बीते समय में भी सियालकोट स्टालियंस और फैसलाबाद वोल्व्स की टीमें चैंपियंस लीग में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं और उनका भी पीसीबी के साथ टूर्नामेंट की राशि वितरित करने को लेकर विवाद हुआ था। (भाषा)
Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया