ICC और BCCI अधिकारियों के साथ चैम्पियंस ट्रॉफी विवाद सुलझाने को कोई बैठक नहीं : PCB

WD Sports Desk
रविवार, 24 नवंबर 2024 (12:03 IST)
Champions Trophy 2025 : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने शनिवार को उन खबरों को खारिज कर दिया कि उसके अधिकारी चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर अनिश्चितता को दूर करने के लिए 26 नवंबर को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) और भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के अपने समकक्षों के साथ एक वर्चुअल बैठक करेंगे।
 
बीसीसीआई द्वारा टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम को पाकिस्तान भेजने में असमर्थता जताने के बाद टूर्नामेंट के कार्यक्रम की घोषणा में देर हो रही है।
 
पीसीबी के एक विश्वसनीय सूत्र ने पीटीआई को बताया, ‘‘हमारे, बीसीसीआई और आईसीसी के बीच किसी बैठक के बारे में आईसीसी से हमें कोई जानकारी नहीं मिली है।’’
 
उन्होंने यह भी कहा कि पीसीबी को आईसीसी से उस ईमेल पर अभी तक कोई जवाब नहीं मिला है जिसमें उसने भारत की टीम को पड़ोसी देश भेजने की अनिच्छा के कारण पूछने के लिए आईसीसी को भेजा है।
 
हालांकि आईसीसी के एक सूत्र ने स्पष्ट किया कि इस जटिल मुद्दे का समाधान खोजने के लिए मंगलवार को एक आंतरिक बैठक हो सकती है।
 
उन्होंने खुलासा किया, ‘‘चैंपियंस ट्रॉफी के कार्यक्रम के मुद्दे को हमेशा के लिए सुलझाने के लिए कार्यकारी बोर्ड के सदस्यों की यह एक वर्चुअल बैठक है। ’’
 
उन्होंने कहा कि यह बैठक इसलिए बुलाई गई है क्योंकि कार्यक्रम के प्रसारणकर्ता आईसीसी पर कार्यक्रम को अंतिम रूप देने के लिए बहुत दबाव डाल रहे हैं।

ALSO READ: IND vs AUS : ऑस्ट्रेलिया में पहली बार खेल रहे यशस्वी जायसवाल ने लगाई रिकार्ड की झड़ी
उन्होंने कहा, ‘‘संभावना है कि इस बात पर मतदान हो सकता है कि क्या किया जाए और क्या कार्यक्रम को पाकिस्तान में आयोजित किया जाना चाहिए, इसे स्थानांतरित किया जाना चाहिए या बीसीसीआई द्वारा सुझाए गए ‘हाइब्रिड मॉडल’ को अपनाया जाना चाहिए जिसमें भारत अपने मैच संयुक्त अरब अमीरात में खेलेगा। ’’
 
अधिकारी ने माना कि इस बार पीसीबी ने भी कड़ा रुख अपनाया है और वह चैंपियंस ट्रॉफी को पाकिस्तान में आयोजित करने के अपने रुख से पीछे हटने को तैयार नहीं है क्योंकि उन्हें किसी भी टीम की मेजबानी करने में कोई समस्या नहीं है।
 
सूत्र ने कहा, ‘‘पीसीबी ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि भले ही ‘हाइब्रिड मॉडल’ अपनाया जाए लेकिन वह दुबई में भारत के खिलाफ अपना ग्रुप मैच नहीं खेलेगा। ’’
 
उन्होंने कहा कि कार्यकारी बोर्ड की ओर से पाकिस्तान और भारत को अलग-अलग पूल में रखने का सुझाव दिया गया है लेकिन प्रसारणकर्ता राजस्व में कमी के कारण इसे स्वीकार करने को तैयार नहीं हैं। (भाषा) 

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

चैंपियन्स ट्रॉफी में दीपिका रहीं उभरती हुई खिलाड़ी, कोच ने कहा बन सकती हैं सर्वश्रेष्ठ

IND vs AUS : कपिल के बाद बुमराह बने विदेशी जमीन पर सबसे घातक भारतीय गेंदबाज

पर्थ टेस्ट के दूसरे दिन गिरे सिर्फ 3 ऑस्ट्रेलियाई विकेट, अचानक बदली पिच

लगातार 3 T-20 शतक जड़ने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने तिलक वर्मा

AUSvsIND पर्थ टेस्ट में भारतीय ओपनर्स ने रचा इतिहास, बनाया यह रिकॉर्ड

अगला लेख