गुलाबी गेंद से गेंदबाजी करना मुश्किल : वहाब

Webdunia
रविवार, 16 अक्टूबर 2016 (18:58 IST)
दुबई। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज वहाब रियाज का मानना है कि डे-नाइट टेस्ट में जैसे-जैसे गेंद पुरानी होती जाती है, वैसे-वैसे ही गुलाबी गेंद से गेंदबाजी करना मुश्किल होता है।
 
वहाब ने वेस्टइंडीज के खिलाफ गुलाबी गेंद से हो रहे पहले डे-नाइट टेस्ट मैच के तीसरे दिन की खेल समाप्ति के बाद कहा कि गुलाबी गेंद से गेंदबाजी करने में हमें दिक्क्त आ रही है, खासकर तब जब ओंस पड़नी शुरू हो जाती हैं और हमें लाइट के अंदर गेंदबाजी करनी होती है। पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच गुलाबी गेंद से यह पहला और ओवरऑल दूसरा डे-नाइट टेस्ट मैच है। 
 
31 वर्षीय वहाब ने कहा कि पहले 2 सत्र तो इसमें कोई दिक्कत नहीं होती है लेकिन तीसरे सत्र में जब गेंद गीली हो जाती है तो इससे स्विंग नहीं हो पाती है। अगले दिन जब हम इसी गेंद से गेंदबाजी करते हैं तो गेंद बिलकुल नरम रहती है तथा स्विंग करना बंद कर देती है। 
 
तेज गेंदबाज ने कहा कि 55 ओवरों के बाद गीली होने के कारण गेंद अपना आकार बदल लेती है और फिर हमें नई गेंद लेनी पड़ती है। सोहेल ने इसलिए सैमुअल्स को आउट किया, क्योंकि नई गेंद काफी ठोस थी और यह रुक-रुककर बल्ले पर जा रही थी। वहाब ने तीसरे दिन के आखिरी सत्र में 2 विकेट झटके हैं। (वार्ता)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या

अगला लेख