गुलाबी रंग में रंगा Eden gardens, सितारों से सजी रहीं दीर्घाएं

Webdunia
शुक्रवार, 22 नवंबर 2019 (15:01 IST)
कोलकाता। गुलाबी रंग में रंगे इस शहर में राजनीति से लेकर क्रिकेट के मैदान के दिग्गजों से सजीं दीर्घाओं, खचाखच भरे ईडन गार्डंस पर विराट कोहली की टीम ने दिन-रात का पहला टेस्ट खेलने कदम रखा तो जबर्दस्त माहौल ने 'प्रिंस ऑफ कोलकाता' सौरव गांगुली का वादा पूरा कर दिखाया।
ALSO READ: गुलाबी गेंद का कमाल, एक घंटे में गिरे 4 विकेट
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने टॉस से पहले ईडन गार्डंस की घंटी बजाई। मैच को असली रंग हालांकि कोलकाता के क्रिकेटप्रेमियों ने दिया जिनका उत्साह शुक्रवार को 7वें आसमान पर था।
 
लगातार ना-नुकुर के बाद भारत ने आखिर दिन-रात का पहला टेस्ट खेलने पर रजामंदी जताई। इसके सूत्रधार रहे कोलकाता के लाड़ले और बीसीसीआई के नए अध्यक्ष गांगुली। पहले 4 दिन के टिकट बिक चुके हैं। ऐसी भी खबरें हैं कि मूल दाम से 5 गुना की कीमत पर टिकटों की कालाबाजारी हो रही है।
ALSO READ: सुरक्षा कारणों से सेना के पैराट्रूपर का कप्तानों को गुलाबी गेंद सौंपने की योजना रद्द
अधिकांश दर्शक गुलाबी रंग के कपड़े पहनकर आए हैं और ऐसा लग रहा है, मानो कोई मैच नहीं बल्कि मेला लगा हो। इस तरह का उत्साह भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2001 में खेले गए टेस्ट में देखने को मिला था। बीसी राय क्लब हाउस में आगंतुकों के स्वागत के लिए गुलाबी कारपेट बिछाया गया है।
 
चैंपियन क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और ओलंपिक हीरो निशानेबाज अभिनव बिंद्रा समेत कई नामचीन खिलाड़ी भी यहां पहुंचे हैं। करीब 50 मैदानकर्मियों ने गुलाबी कपड़े पहने हुए हैं और एक बड़ा गुलाबी गुब्बारा हवा में लहरा रहा है।
ALSO READ: Kolkata Test : गुलाबी गेंद को लेकर टीम इंडिया और बांग्लादेश पर दबाव
हसीना और ममता ने टॉस से 5 मिनट पहले स्टेडियम में कदम रखा जिनके साथ बंगाल क्रिकेट संघ के सचिव अविषेक डालमिया थे। पुलिस बैंड ने उनका स्वागत किया। दोनों नेताओं ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से मुलाकात की।
 
टॉस चांदी के सिक्के से हुआ जिसके बाद राष्ट्रगान बजा। पैराट्रूपर से गुलाबी गेंद देने की योजना कैब को ऐन मौके पर रद्द करनी पड़ी। हसीना और ममता ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से बात की। इस मौके पर बांग्लादेश के पूर्व क्रिकेटर भी मौजूद थे, जो अपने देश के लिए पहला टेस्ट खेले थे।
 
इनमें पहले टेस्ट कप्तान नईमुर रहमान, मोहम्मद महमूदुल हसन, मेहराब हुसैन, मोहम्मद हसीबुल हुसैन, शहरयार हुसैन बिदुत, काजी हबीबुल बशर और मोहम्मद अकरम खान शामिल थे। भारत के पूर्व क्रिकेटरों में सदागोपन रमेश, सबा करीम, सुनील जोशी, अजीत अगरकर, वेंकटेश प्रसाद, कपिल देव, दिलीप वेंगसरकर, मोहम्मद अजहरुद्दीन, के. श्रीकांत, फारुख इंजीनियर और चंदू बोर्डे मौजूद थे।
 
बीसीसीआई के न्योते पर बिंद्रा, पुलेला गोपीचंद, पीवी सिंधू, सानिया मिर्जा और एमसी मेरीकॉम भी मैच देखने पहुंचे हैं। कोलकाता का जिक्र मिठाई के बिना अधूरा है और एक दुकानदार ने तो मशहूर मिठाई संदेश ही गुलाबी रंग में बना दी।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

पाकिस्तान ने Under19 एशिया कप में भारत को हराया, सूर्यवंशी ने किया निराश

IND vs AUS : पूर्व तेज गेंदबाज की टीम को सलाह कहा, लाबुशेन को दूसरे टेस्ट करो बाहर

IND vs AUS : जडेजा-अश्विन ऐसे खिलाड़ी हैं जो टीम की जरुरत के साथ खुद को ढालना जानते हैं

ENG vs NZ : क्राइस्टचर्च टेस्ट इंग्लैंड की गिरफ्त में, जीत के लिए 4 विकेट की दरकार

अकेले ही पाक को भारत के खिलाफ 281 तक ले गया 150 रन जड़ने वाला यह बल्लेबाज

अगला लेख