मोदी बिरयानी खाने जा सकते हैं, भारतीय टीम क्यों नहीं, पाकिस्तान दौरे को लेकर बोले तेजस्वी यादव

WD Sports Desk
शुक्रवार, 29 नवंबर 2024 (11:25 IST)
Tejashwi Yadav on ICC Champions Trophy : 2025 में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) और भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) में मामला गर्माता नजर आ रहा है। भारत ने अपनी टीम को पाकिस्तान भेजने के लिए साफ़ मना कर दिया है, वहीं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सामने हाइब्रिड मॉडल (Hybrid Model) का प्रस्ताव रखा है जिसके तहत भारत के मैच यूएई और फाइनल दुबई में खेला जा सकेगा लेकिन पाकिस्तान अपनी जिद्द पर अड़ा हुआ है, उसे टूर्नामेंट पाकिस्तान में ही कराना है।

इसी बीच आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव का एक बेहद हैरान करने वाला बयान सामने आया है, उनके अनुसार सरकार को भारतीय टीम को पाकिस्तान भेजना चाहिए, साथ ही उन्होंने भारतीय सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी बिरयानी खाने जाए तो अच्छी बात है, फिर भारतीय टीम खेलने जाए तो अच्छी बात क्यों नहीं है?  

आपको बता दें, राजनीती में आने से पहले तेजस्वी यादव क्रिकेट खेला करते थे।
 
ANI अनुसार तेजस्वी यादव ने कहा, "राजनीति को खेलों से जोड़ना अच्छी बात नहीं है. क्या ओलंपिक्स में हर कोई भाग नहीं लेता? फिर भारतीय टीम पाकिस्तान क्यों ना जाए? अगर प्रधानमंत्री मोदी वहां बिरयानी खाने जाएं तो वहां जाना अच्छा है, लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम का वहां जाना अच्छा क्यों नहीं है?"

<

भारत ने Champions Trophy के लिए Pakistan जाने से मना कर दिया है वहीं, Pakistan Cricket Board (PCB) Hybrid Model अपनाने के लिए राजी नहीं है जिसके तहत भारत के मैच UAE में खेले जा सकतें हैं, उसी के बीच Tejaswi Yadav का बयान

#ChampionsTrophy2025 #Pakistan #TejashwiYadav pic.twitter.com/Pi1Qn5mklZ

— Webdunia Hindi (@WebduniaHindi) November 28, 2024 >
ALSO READ: Board Meeting से पहले ही पाकिस्तान की ‘Hybrid Model’ को ना, ICC को दिया निर्देश

आपको बता दें 2015 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने पाकिस्तान का दौरा किया था बस उसी को लेकर तेजस्वी यादव यहां बिरयानी की बात कर रहे हैं।  
 
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी (Mohsin Naqvi) ने भारतीय टीम के पाकिस्तान यात्रा करने से इनकार करने का हवाला देते हुए कहा कि भविष्य में टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान के भारत जाने की संभावना नहीं होगी।
 
नकवी ने गद्दाफी स्टेडियम में निर्माण कार्य का निरीक्षण करने के बाद कहा, ‘‘यह संभव ही नहीं है कि पाकिस्तान भारत में जाकर सभी टूर्नामेंट खेलता रहे और भारतीय अधिकारी अपनी टीम पाकिस्तान में खेलने के लिए भेजने को तैयार नहीं हों। हम ऐसी विषम स्थिति नहीं होने दे सकते।’’
 
नकवी ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ‘हाइब्रिड’ मॉडल के बारे में पूछे जाने पर हालांकि नरम रवैया अपनाया। उन्होंने इससे पहले उन्होंने कहा था कि पीसीबी इस तरह के प्रस्ताव को स्वीकार नहीं करेगा।
 
साल 2008 में मुंबई आतंकी हमलों के बाद से ही भारतीय टीम क्रिकेट खेलने पाकिस्तान नहीं गई है। वहीं दोनों देशों के बीच 2012-2013 के बाद से कोई द्विपक्षीय सीरीज (Bilateral Series) भी नहीं खेली गई, दोनों देश सिर्फ ICC टूर्नामेंट और एशिया कप में आमने-सामने आते हैं, आपको बता दें 2023 में एशिया कप के लिए हाइब्रिड मॉडल ही अपनाया गया था। 


ALSO READ: टीम इंडिया के यह सीनियर खिलाड़ी मिले ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री से (Video)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

पाक के इस बल्लेबाज ने जिम्बाब्वे के खिलाफ जड़ा करियर का पहला वनडे शतक

70 रनों की कप्तानी पारी खेली बावुमा ने लेकिन अफ्रीका लंका के खिलाफ 191 रनों पर सिमटी

IPL 2025: RCB की कप्तानी के ये 3 खिलाड़ी हैं सबसे मजबूत दावेदार

चैंपियन्स ट्रॉफी के लिए Hybrid Model पर होगी कल अंतिम चर्चा, बात नहीं बनी तो यह होगा विकल्प

टीम इंडिया के यह सीनियर खिलाड़ी मिले ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री से (Video)

अगला लेख